नए समीकरणों से भांगड़ में चढ़ता जा रहा है राजनीतिक पारा!

कैजर ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री ममता बंद्योपाध्याय को संदेश देते हुए कहा कि और कितना सहन करूं दीदी!

By रिनिका राय चौधरी, Posted By : मौमिता भट्टाचार्य

Oct 28, 2025 10:27 IST

समाचार एई समय, भांगड़: पार्टी कार्यालय तोड़फोड़ की घटना में कैजर अहमद ने सीधे कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को ईमेल करके भांगड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई कैजर ने।

शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा है कि कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला के आदेश पर शनिवार की लगभग रात 8 बजे के 130 से 150 बहिरागत अपराधियों ने मेरे ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। सभी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, फर्नीचर, लाइट, पंखे तोड़ने के साथ-साथ दराज से दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

कैजर का आरोप है कि हमले के समय शौकत के करीबी तृणमूल नेता बहारुल इस्लाम, सबिरुल इस्लाम, छादिकुल दफ्तरी, सहीदुल चौधरी भी घटनास्थल पर मौजूद थे। उनका दावा है कि इस हमले की तस्वीरें पास के शॉपिंग मॉल और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में हैं। कैजर ने कहा कि इस हमले के समय घटकपुकुर बाजार में बैठकर शौकत मोल्ला कठपुतलियों की तरह लोगों को नचा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे मारने के लिए यह हमला किया गया था। मैं ऑफिस में नहीं था इसलिए मेरी जान बच गई।

इस दिन सुबह कैजर ने संवाददाताओं के सामने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री ममता बंद्योपाध्याय को संदेश देते हुए कहा कि और कितना सहन करूं दीदी! आपके निर्देश पर दो साल से मुंह बंद करके हूं। चुप रहना मतलब मैं कमजोर नहीं हूं। कुछ लड़कों ने मिठाई खाई, पटाखे फोड़े इसलिए इस तरह हमला करना होगा? किसी की तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं रहेगी?

हालांकि कैजर के बारे में शौकत मोल्ला ने कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। पुलिस जांच करके देखे। इसी दिन तृणमूल की ओर से एक पुराना ऑडियो (जिसकी सत्यता की जांच एई समय ने नहीं की है) वायरल किया गया। उसमें एक आईएसएफ नेता के साथ एक व्यक्ति की बातचीत दिखाई गई है। तृणमूल का दावा है कि वह व्यक्ति कैजर है। उस ऑडियो में कथित तौर पर कैजर को कहते सुना जा रहा है कि वह भांगड़ में तृणमूल को हराने के लिए 50 लाख से एक करोड़ रुपए खर्च करेंगे।

एक ओर राज्य में SIR की घोषणा, सरकारी अधिकारियों के तबादले, सौ दिन के काम में सुप्रीम कोर्ट में राज्य की जीत जैसी घटनाएं घट रही हैं, वहीं भांगड़ इस दिन तृणमूल नेता शौकत मोल्ला बनाम जहांगीर खान को लेकर व्यस्त रहा। दोनों ही जिले के दबंग नेता और अच्छे संगठनकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। शौकत अपनी विधानसभा कैनिंग पूर्व के अलावा भांगड़, सातगछिया सहित चार विधानसभाओं की जिम्मेदारी संभालते हैं। साथ ही सोनारपुर उत्तर और दक्षिण, बारुईपुर पूर्व और पश्चिम, कुलतली, कैनिंग पूर्व, जयनगर में भी नियमित सभा करते हैं। लेकिन हाल ही में शौकत की उस सभा में हिस्सेदारी कर रहे हैं डायमंड हार्बर फलता के तृणमूल नेता तथा दक्षिण 24 परगना जिला परिषद के निर्माण कार्य अधिकारी जहांगीर खान।

जहांगीर पहले ही जयनगर, बारुईपुर, सोनारपुर के विधायकों के साथ कई सभाएं कर चुके हैं और सार्वजनिक सभा में दावा किया है कि पार्टी ने उन्हें दक्षिण 24 परगना के चार लोकसभा केंद्रों की देखभाल की जिम्मेदारी दी है। इसको लेकर भांगड़ में जहांगीर के समर्थकों ने उत्साह प्रकट किया तो शौकत परेशानी में पड़ गए। रविवार को भांगड़ की एक कार्यकर्ता सभा में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, 'मुख्यमंत्री ममता बंद्योपाध्याय और सांसद अभिषेक बंद्योपाध्याय ने मुझे भांगड़ की जिम्मेदारी दी है। आगामी विधानसभा चुनाव तक मैं यह जिम्मेदारी निभाऊंगा।'

जहांगीर की आगे बढ़कर इस घोषणा के बारे में पूछने पर शौकत ने कहा, 'बहुत से लोग चॉकलेट बम फोड़ रहे हैं, उछल-कूद कर रहे हैं, गलत प्रचार कर रहे हैं। इसलिए मैंने सार्वजनिक रूप से असली सच्चाई सामने रखी।' इस मामले में जहांगीर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं।

Prev Article
चक्रवाती तूफान की आशंका, काकद्वीप में घाट पर वापस लौट रहे सभी ट्रॉलर
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: