उत्तर 24 परगना जिले के भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 143वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। हाकीमपुर सीमाचौकी पर की गई इस सफल कार्रवाई में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके पास से 579 ग्राम सोना बरामद किया। बरामद सोने की अनुमानित कीमत 76.50 लाख रुपये आंकी गई है।
प्राप्त एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए हाकीमपुर बाजार की दिशा से स्वरूपदाह की ओर जा रही एक संदिग्ध कार को रोका। सूचना की पुष्टि के बाद वाहन की गहन तलाशी ली गई, जिसके दौरान कार के डैशबोर्ड के भीतर से काले टेप में लिपटी एक आयताकार धातु की ईंट जैसी वस्तु बरामद हुई। टेप हटाने पर वह वस्तु एक सोने की ईंट निकली।
वाहन और बरामद सोना जब्त कर लिया गया तथा पकड़े गए व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के हवाले कर दिया गया है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि जवान सीमा पर हर प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से अपील की कि यदि किसी को सोने की तस्करी या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो वह सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 या व्हाट्सएप/वॉयस मैसेज नंबर 9903472227 पर सूचना दें। पुख्ता सूचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।