सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा में चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी में परीक्षा केंद्र में नकल करते हुए दो लोग पकड़े गए हैं। बनने चले थे पुलिस और नकल करने के आरोप में हो गए गिरफ्तार।

By Sayani Jowardar, Posted By : Moumita Bhattacharya

Oct 13, 2025 13:19 IST

पुलिस बनकर चोर पकड़ेंगे और अपराधियों को सजा दिलाएंगे। इसी लक्ष्य से राज्य पुलिस की भर्ती परीक्षा में बैठे थे। लेकिन लक्ष्य पूरा करने के लिए खुद ही 'चोरी' के रास्ते पर चल पड़े। रविवार को पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पद की भर्ती परीक्षा थी। राज्यभर में यह परीक्षा हुई थी। सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी में परीक्षा केंद्र में नकल करते हुए दो लोग पकड़े गए हैं। बनने चले थे पुलिस और नकल करने के आरोप में हो गए गिरफ्तार।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थी सब-इंस्पेक्टर पद की भर्ती की परीक्षा में बैठे थे। राज्य पुलिस की कड़ी निगरानी में यह परीक्षा ली गयी। पुलिस ने बताया कि रविवार को हातीघीसा विन्सेंट हाईस्कूल में सब-इंस्पेक्टर पद की लिखित परीक्षा चल रही थी। राज्य के विभिन्न स्थानों से वहां परीक्षार्थी पहुंचे थे।

मालदह से मोहम्मद मोबास और रुबेल शेख भी परीक्षा देने आए थे। परीक्षकों ने देखा कि वे जेब से चिट निकालकर नकल करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात की जानकारी होते ही परीक्षकों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी में तैनात पुलिस कर्मियों को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने तलाशी लेकर इन दोनों के पास से कई चिट्स बरामद की।

नकल करते हुए वे रंगे हाथों पकड़े गए। इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस पहुंची। आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। हालांकि प्रशासनिक सूत्रों का मानना है कि इससे परीक्षा संचालन में कोई बाधा नहीं आई।

Prev Article
पेड़ की ऊंची डाली काटते समय युवक का धड़ हुआ सिर से अलग
Next Article
पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बार्ला ने अपने लिए चुनी नई जीवनसंगिनी, कौन हैं वह?

Articles you may like: