पेड़ पर चढ़कर डाली काटते समय ऑटोमेटिक आरी के आघात से एक व्यक्ति का धड़ और सिर अलग हो गया। शनिवार की दोपहर को यह घटना अलीपुरदुआर-1 नंबर ब्लॉक शालकुमारहाट जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान से सटे इलाके प्रधानपाड़ा की बतायी जाती है। मृतक का नाम रंजीत बर्मन (32) है, जो शालकुमारहाट के गुंडीपाड़ा का ही निवासी बताया जाता है।
स्थानीय एक व्यक्ति के बुलाने पर लकड़हारा रंजीत शनिवार को पेड़ की डाली काटने पहुंचा था। कुछ पेड़ों को उसने काट भी डाला था। बताया जाता है कि दोपहर के समय वह एक पेड़ की ऊंची डाली पर चढ़कर उसे काट रहा था। उसके पास ऑटोमेटिक आरी थी। उसी समय अचानक संतुलन बिगड़ने की वजह से यह दुर्घटना घटी।
बताया जाता है कि रंजीत की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। इस भयानक घटना को अपनी आंखों के सामने घटते देख कर सभी भाग खड़े हुए। बाद में सोनापुर फांड़ी की पुलिस ने शव को बरामद किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।