पहाड़ों में एक और हादसा। एक गाड़ी के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार दोपहर पानीघाटा के नालदारा में हुआ। मिरिक के बेहद करीब है नालदारा। बताया जा रहा है कि गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।
भारत-नेपाल सीमा पर मिरिक से कंकरविता जा रही एक यात्री जीप में 12 लोग सवार थे। नालदारा में एक अन्य वाहन को रास्ता देने की कोशिश में गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और वह सीधे 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों में दो नेपाल के निवासी हैं। एक अन्य नक्सलबाड़ी के जबराविता का निवासी है।
घायलों को मिरिक, पानीघाटा और नक्सलबाड़ी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जबराविता निवासी संजू छेत्री ने बताया तीन लोगों की मौत हो गई है। घायलों की हालत भी गंभीर है। मृतकों में एक जबराविता का निवासी भी शामिल है।
पिछले हफ्ते दार्जिलिंग से नक्सलबाड़ी जाते समय एक कार खाई में गिर गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पंखाबाड़ी जाते समय हुआ।