हाल ही में उत्तर बंगाल में आयी प्राकृतिक आपदा की वजह से 'हमारा मुहल्ला, हमारा समाधान' परियोजना की समयसीमा को बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कर दी है। भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ की वजह से उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कुचबिहार समेत कई जिलों में लोगों के जरूरी दस्तावेज नष्ट हो गए हैं। किसी का आधार कार्ड खो गया है तो किसी राशन कार्ड बह गया है।
आपदा प्रभावित लोगों तक जल्द से जल्द नष्ट हो चुके दस्तावेजों की डुप्लीकेट कॉपी पहुंच जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए ही रविवार को बागडोगरा जाते समय कोलकाता एयरपोर्ट पर 'हमारा मुहल्ला, हमारा समाधान' परियोजना की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा उन्होंने की थी।
इसके साथ ही उत्तर बंगाल में आपदा से मुकाबले के लिए टीम के जिन सदस्यों, वन्यकर्मी, सीविक पुलिस के जिन कर्मियों ने अपने जीवन की बाजी रखकर बचाव व राहत कार्य किए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरस्कृत किया। जिन लोगों ने राहत व बचाव कार्य में अच्छा काम किया है, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इस बात की घोषणा कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर दी थी।
पुरस्कृत लोगों को क्या मिला इनाम?
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुल 8 लोगों को राहत व बचाव कार्यों में अच्छा काम करने के लिए पुरस्कृत किया है। जिन लोगों को पुरस्कृत किया गया है, उनको सर्टिफिकेट और ₹10,000 की पुरस्कार राशि सौंपी गयी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद सभी 8 लोगों को सर्टिफिकेट व पुरस्कार राशि से सम्मानित किया।