दार्जिलिंग से नक्सलबाड़ी जाते समय हुए एक सड़क हादसे में शनिवार की सुबह 2 लोगों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पंखाबाड़ी के पास एक गाड़ी 150 फीट गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में गाड़ी में सवाल 3 अन्य यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिनका इलाज सिलीगुड़ी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है।
कैसे हुई दुर्घटना?
मिली जानकारी के अनुसार 5 युवक शनिवार की सुबह एक गाड़ी किराए पर लेकर दार्जिलिंग से नक्सलबाड़ी जा रहे थे। उसी समय पंखाबाड़ी के पास उनकी गाड़ी असंतुलित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गयी। बताया जाता है कि गाड़ी में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मृतकों की पहचान राजेश पासवान और सुमित सिंह के तौर पर हुई है, जो नक्सलबाड़ी के ही रहने वाले बताए जाते हैं। पिछले 2 दिनों से दार्जिलिंग व आसपास के इलाकों में बारिश नहीं हुई है। आसमान भी साफ बना हुआ है। ऐसे में यह दुर्घटना कैसे घटी, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही यह जांच चल रही है कि कहीं यह हादसा तेज रफ्तार का नतीजा तो नहीं है। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से आपदा प्रभावित उत्तर बंगाल अब धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है। पिछले दिनों उत्तर बंगाल के दौरे पर गयी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां राहत व बचाव कार्यों का जायजा भी लिया।