WBBPE ने तय किया समय, 11 नवंबर तक सभी कॉलेज पूरी करें D.El.Ed. में दाखिले की प्रक्रिया

सभी दाखिले WBBPE द्वारा पहले से जारी मौजूदा मेरिट और प्रतीक्षा सूची (Waiting List) के आधार पर ही लिए जाएंगे।

By Moumita Bhattacharya

Nov 10, 2025 16:29 IST

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने सभी एफिलिएटेड संस्थानों को शैक्षणिक सत्र 2025-27 की दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) कोर्स के लिए प्रवेश की प्रक्रिया को 11 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है। हाल ही में इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी की गयी है। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी दाखिले WBBPE द्वारा पहले से जारी मौजूदा मेरिट और प्रतीक्षा सूची (Waiting List) के आधार पर ही लिए जाएंगे।

बोर्ड ने आगे स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी संस्थान को सेवारत श्रेणी को छोड़कर अन्य किसी भी श्रेणी में नए अभ्यर्थियों को दाखिला देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बारे में मीडिया से हुई बातचीत में डब्ल्यूबीबीपीई के अध्यक्ष गौतम पाल ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य अन्य संस्थानों की वेटिंग लिस्ट में मौजूद उम्मीदवारों के लिए भी समान अवसर को सुनिश्चित करना है।

उन्होंने बताया कि कुछ कॉलेजों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है, जबकि कहीं वेटिंग लिस्ट ही नहीं है। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने संभावना जतायी कि ऐसा बुनियादी ढांचे की कमी या कम मांग होने की वजह से हो सकता है। जिन कॉलेजों में वेटिंग लिस्ट सूची नहीं है, उन्हें अन्य संस्थानों की वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को दाखिला देने का मौका दिया जाएगा।

उन्होंने 50 सीटों वाले एक कॉलेज का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां सिर्फ 40 सीटें ही भरी हैं, लेकिन वेटिंग लिस्ट में कोई भी अभ्यर्थी नहीं है। ऐसे संस्थान अब किसी अन्य कॉलेज की वेटिंग लिस्ट से से योग्य अभ्यर्थियों को दाखिले का मौका दे सकते हैं ताकि सीटों का पूरा उपयोग सुनिश्चित हो सके।

बता दें, D.El.Ed की प्रवेश प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू हुई थी और 16 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। मेरिट लिस्ट डिजिटली जारी की गयी थी और दाखिले के लिए संस्थानों को भेज दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि 657 एफिलिएटेड कॉलेजों में उपलब्ध लगभग 45,000 सीटों में से लगभग 42 से 43,000 सीटें पहले ही भर चुकी हैं। यह इस साल मिला एक अच्छा संकेत है।

Prev Article
बढ़ने वाली है राज्य में शराब की कीमतें, कब से?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: