वोटर लिस्ट में है नाम, SSC की परीक्षा में भी बैठ चुका है बांग्लादेशी नागरिक!

FRRO ने जिन बांग्लादेश नागरिकों की सूची बनाकर चुनाव आयोग के पास भेजा है, उनमें एक ऐसा नाम भी शामिल है जिसने इस साल स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा भी दी है।

By Posted By : Moumita Bhattacharya

Oct 11, 2025 14:21 IST

सुगत बंद्योपाध्याय

वोटर लिस्ट में एक बार फिर से संदेहास्पद बांग्लादेश नागरिक का नाम सामने आया है। एक बार फिर से वोटर लिस्ट समेत राष्ट्रीय चुनाव आयोग को फॉरेनर रिज्योनल रेजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) ने सावधान किया है। लेकिन इस लिस्ट में एक नाम बड़ा ही चौंकाने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार FRRO ने जिन बांग्लादेश नागरिकों की सूची बनाकर चुनाव आयोग के पास भेजा है, उनमें एक ऐसा नाम भी शामिल है जिसने इस साल स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा भी दी है। इस जानकारी के सामने आने के बाद से ही चुनाव आयोग से लेकर राज्य प्रशासन में भी हलचल मच गयी है। FRRO की तरफ से चुनाव आयोग से इन सभी बांग्लादेशी नागरिकों के नाम अविलंब हटाने के लिए कहा गया है।

हालांकि जिस बांग्लादेश नागरिक ने SSC की परीक्षा दी है, उसके खिलाफ क्या कदम उठाया जाएगा, इस बाबत शुक्रवार की रात तक कोई फैसला नहीं लिया गया जा सका है। आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार FRRO की तरफ से उनको कई नामों की सूची समेत अलग-अलग पत्र भेजे गए हैं। इनमें से एक नाम है जनैक स्वरुप सरकार का। FRRO का दावा है उक्त व्यक्ति बांग्लादेशी पासपोर्ट लेकर कई साल पहले भारत आया था।

भारत आने के बाद वह नदिया के तेहट्ट में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर रहते थे। इसके बाद उन्होंने कृष्णनगर गवर्नमेंट कॉलेज से पहले स्नातक फिर रविन्द्रभारती यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर भी पास किया। FRRO का दावा है कि गत 7 सितंबर को एसएससी की 9वीं-10वीं स्तर की शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में भी उक्त व्यक्ति बैठ चुका है। दावा किया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद के जलंगी में रहने वाले एक व्यक्ति की मदद से स्वरूप ने भारतीय वोटर कार्ड बनवाया है। इसलिए FRRO ने अविलंब उसके वोटर कार्ड को रद्द करने की मांग की है।

इसके अलावा भी FRRO को जानकारी मिली है कि कम से कम 1 दर्जन बांग्लादेशी नागरिकों के नाम पर भारतीय वोटर कार्ड जारी किया गया है। इनमें से कोई उत्तर दिनाजपुर, कोई नदिया, कोई उत्तर 24 परगना का रहने वाला है। कुछ के पास बांग्लादेशी पासपोर्ट भी है। बताया जाता है कि FRRO ने इन सभी नागरिकों के बांग्लादेशी पासपोर्ट, भारतीय वोटर कार्ड नंबर समेत अन्य विस्तृत जानकारियां चुनाव आयोग से साझा किया है।

चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इन सभी बांग्लादेशी नागरिकों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जाएगा। हालांकि जिस बांग्लादेशी नागरिक ने SSC की परीक्षा दी थी, उसके खिलाफ क्या कदम उठाया जाएगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इससे पहले ही SSC के खिलाफ 'अयोग्य' अभ्यर्थियों से जुड़े कई मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। अब जानकारों का मानना है कि 'बांग्लादेशी आवेदक' को लेकर फिर से किसी नए कानूनी पचड़े में SSC फंस सकता है।

Prev Article
जल्द विदा होने वाली हैं मानसूनी हवाएं - आज कोलकाता समेत 8 जिलों में हल्की बारिश की संभावना, कहां-कहां?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: