विद्यासागर सेतु पर एक यात्री बस में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। ब्रिज पर चल रही बस से आग की लपटें निकलने लगीं। यात्रियों को आनन फानन में बस से उतार लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग 35 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब सात बजे दूसरे हुगली ब्रिज के एप्रोच रोड पर एक निजी बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई। सूचना मिलने पर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि आग फैलने के पहले ही ड्राइवर और कंडक्टर सहित सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में दमकल विभाग का अनुमान है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इस दुर्घटना की वजह से विद्यासागर सेतु पर हावड़ा से कोलकाता जा रहे वाहन करीब पौने एक घंटे तक ब्रिज पर फंसे रहे। ट्राफिक जाम से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।