मेनहोल के अंदर से सड़ा हुआ शव बरामद होने की घटना सामने आयी है। यह घटना कोलकाता के अह्मर्ट स्ट्रीट थाना इलाके के केशव चंद्र सेन स्ट्रीट की है। घटना को केंद्र कर इलाके में हंगामा मचा हुआ है। प्राथमिक अनुमान में पुलिस ने शव को करीब डेढ़ माह पुराना बताया। यह हत्या का मामला है अथवा कुछ और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानी की निकासी को लेकर समस्या होने पर केएमसी के पास शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। इस समस्या का समाधान करने के लिए केएमसी के सफाईकर्मी इलाके के मेनहोल को साफ करने पहुंचे। बताया जाता है रास्ते के शुरू में मौजूद मेनहोल में कोई समस्या नहीं मिली। वहां सब कुछ ठीक ही था। लेकिन 4 नंबर मेनहोल का जैसे ही ढक्कन खोला गया, केएमसी के सफाईकर्मी चौंक उठे। इसके अंदर से ही एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि यह शव सिर्फ सड़ा ही नहीं है बल्कि कंकाल में बदल चुका है। पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि शव पर चोट का कोई निशान नहीं है। बताया जाता है कि वर्तमान में सभी जांच अधिकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि शव इतनी ज्यादा सड़ चुकी है कि उसे पहचानना संभव नहीं हो रहा है। पुलिस आसपास के निवासियों से इस बारे में बात करने के साथ-साथ गायब हुए लोगों का रिकॉर्ड भी जांच रही है।