हाल ही में लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से आयी प्राकृतिक आपदा में उत्तर बंगाल की स्थिति काफी खराब हो गयी है। वर्तमान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) उत्तर बंगाल के दौरे पर ही हैं। वहां राहत सामग्रियों के वितरण से लेकर क्षतिग्रस्त इलाकों के निवासियों का हालचाल भी वह ले रही हैं।
अब उत्तर बंगाल में पीड़ितों के लिए तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने मदद का हाथ बढ़ाया है। आपदाग्रस्तों की मदद के लिए अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (WBSDMA) को 1 लाख रुपए का अनुदान देकर उनको आर्थिक सहायता पहुंचायी है।
इसके अलावा इस परिस्थिति में राज्य सरकार के WBSDMA को मदद करने के लिए राज्य के निवासियों के भी उन्होंने अनुरोध किया है। इसके साथ ही उत्तर बंगाल की आपदा को उन्होंने 'मानव निर्मित' (Man Made) बताया।
अपने आधिकारिक X हैंडल व सोशल मीडिया से अभिषेक बनर्जी ने एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'अप्रत्याशित बाढ़ और भूस्खलन की वजह से पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से के जिले आपदाग्रस्त हैं। इस वजह से जनजीवन व्यापक तौर पर प्रभावित हुआ है। सम्पत्ति, जीवन और जीविका को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार सभी से पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (WBSDMA) को मदद करने का आवेदन कर रहा है। ताकि राहत व बचाव कार्य और दीर्घमियादी पुनर्वासन का कार्य किया जा सकें।'
इसके साथ ही राज्य के नागरिकों के साथ खड़े रहने और उनको मदद करने के लिए सांसद ने 1 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। अपने पोस्ट में अभिषेक बनर्जी ने लिखा है, 'इस कठिन समय में हर तरह की उदारता बेहद मूल्यवान है। मैं इस मानव निर्मित आपदा पीड़ितों के साथ खड़े रहने के लिए सहृदय रूप से आगे आने का अनुरोध कर रहा हूं।'
राज्य सरकार के इस कोष में किस प्रकार से सहायता की जा सकती है, पोस्ट में इस बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की गयी है। हालांकि इस पोस्ट में अभिषेक बनर्जी द्वारा 'मानव निर्मित' (Man Made) वक्तव्य ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।