कब से खुलने वाला है कोलकाता मेट्रो का कवि सुभाष स्टेशन? मेट्रो रेलवे ने कर दी घोषणा

मेट्रो प्रबंधन कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन की मरम्मत का काम तेजी से पूरा कर रही है लेकिन यात्रियों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कब से दोबारा खुलने वाला है यह मेट्रो स्टेशन?

By Moumita Bhattacharya

Oct 14, 2025 20:48 IST

कोलकाता मेट्रो के ब्लू लाइन (Blue Line) का आखिरी स्टेशन है कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन। पिछले कुछ दिनों से यह मेट्रो स्टेशन बंद है और ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाएं दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम स्टेशनों के बीच ही उपलब्ध है। स्तंभ में दरार नजर आने की वजह से यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर गत जुलाई माह से इस मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। हालांकि मेट्रो प्रबंधन इसकी मरम्मत का काम तेजी से पूरा कर रही है लेकिन यात्रियों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कब से दोबारा खुलने वाला है कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन?

हाल ही में कोलकाता मेट्रो रेल (Kolkata Metro Rail) के अधिकारियों ने इस सवाल का जवाब दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट में कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों के हवाले से बताया जाता है कि इस साल कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन पर यात्री सेवाएं फिर से शुरू होंगी, इसकी संभावनाएं काफी कम नजर आ रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी भी मेट्रो स्टेशन की मरम्मत का काम पूरा होने में करीब 6 से 7 महीने का समय लग जाएगा। बताया जाता है कि कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के अगले साल तक शुरू होने की संभावना है।

गौरतलब है कि कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन कुल 21 स्तंभों पर बना हुआ है। गत 28 जुलाई को इन 21 स्तंभों में से एक में दरार नजर आयी थी। बाद में 4 स्तंभों में दरार दिखने लगी थी, जिसके बाद रातोंरात इस मेट्रो स्टेशन पर यात्री सेवाओं को बंद करने का फैसला ले लिया गया था। स्टेशन की मरम्मत का काम भी तुरंत शुरू कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टेशन की संरचना की समीक्षा करने की जिम्मेदारी एक निजी संस्थान को सौंपी गयी थी। इस समीक्षा के आधार पर संस्थान ने जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें स्टेशन को पूरी तरह से तोड़कर फिर से नया निर्माण करने की सलाह दी गयी थी।

इस स्टेशन के बंद हो जाने की वजह से गड़िया इलाके में रहने वाले बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्री मेट्रो से शहीद खुदीराम स्टेशन तक जा रहे हैं और वहां से फिर ऑटो या बस से आगे का रास्ता तय कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस मेट्रो स्टेशन की मरम्मत में करीब ₹9 करोड़ का खर्च आने वाला है।

Prev Article
मोटरसाइकिल पर फिल्मी अंदाज में कॉन्सटेबल और सीविल वॉलेंटियर ने पीछा कर छिनतईबाजों को पकड़ा
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: