मोटरसाइकिल पर फिल्मी अंदाज में कॉन्सटेबल और सीविल वॉलेंटियर ने पीछा कर छिनतईबाजों को पकड़ा

अचानक स्कूटी पर आए दो छिनतईबाज बुजुर्ग के हाथों से मोबाइल छीनकर भागने लगे। लेकिन...

By Moumita Bhattacharya

Oct 14, 2025 20:00 IST

अभी तक ठंड की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन सुबह के समय हल्का धुंध छाया रहता है। हर दिन की आदत के अनुसार ही बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक पर अभी भी निकलते हैं। शनिवार की सुबह जोड़ाबगान इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग घर के पास ही मौजूद बाजार की तरफ ही जा रहे थे। उन्होंने अपने हाथों में मोबाइल फोन पकड़ रखा था। आरोप है कि अचानक स्कूटी पर आए कुछ अपराधी उनके हाथों से मोबाइल छीनकर भागने लगे। लेकिन...

बताया जाता है कि दो कॉन्सटेबल और एक सीविक वॉलेन्टियर की तत्परता से तुरंत ही छिनतईबाजों के पास से मोबाइल को बरामद कर लिया गया। दोनों छिनतईबाजों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों ने छिनतईबाजों को उस दिन पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में ही पकड़ा था, जिसकी इलाके में खुब चर्चा हो रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की भोर में यह घटना यदुलाल मल्लिक रोड पर घटी। बुजुर्ग अपने घर से निकलकर बाजार की तरफ जा रहे थे। उस समय अपना मोबाइल उन्होंने हाथों में पकड़ रखा था। अचानक दो छिनतईबाजों ने झपट्टा मार कर उनके हाथों से मोबाइल फोन खींचा और भागने लगे। बुजुर्ग तुरंत चिखने-चिल्लाने लगे। पास ही मोटरसाइकिल पर जोड़ाबगान थाने के एक कॉनस्टेबल और एक सीविक वॉलेंटियर गश्त लगा रहे थे। एक और कॉन्सटेबल भी उस समय वहां ड्यूटी पर तैनात थे।

बुजुर्ग के चीखने की आवाज सुनकर कॉन्सटेबल नरेंद्रनाथ दे और नव्येंदु भौमिक व सीविक वॉलेंटियर शेख जावेद तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने छिनतईबाजों को भागते हुए देखा। दोनों कॉन्सटेबल और एक सीविक वॉलेंटियर ने तुरंत मोटरसाइकिल पर और दौड़कर दोनों छिनतईबाजों का पीछा किया। थोड़ा आगे जाकर उन्होंने छिनतईबाजों को धर-दबोचा और उनके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि छिनतई में इस्तेमाल में आयी स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है।

ठंड के मौसम में अक्सर सुबह के समय मोटरसाइकिल पर इस तरह की छिनतईबाजी की घटनाएं देखने को मिलती हैं। कुछ सालों पहले फूलबगान, सॉल्टलेक, रेड रोड, मैदान और बेहला के विभिन्न इलाकों में इस तरह की घटनाएं घट रही थी। इस वजह से विभिन्न इलाकों में भोर के समय कोलकाता पुलिस की ओर से मोटरसाइकिल पर गश्त लगाने का काम शुरू किया गया। शनिवार को इसी काम का अच्छा परिणाम सामने आया।

Prev Article
केंद्र के आग्रह के बावजूद अभी तक विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण सूचना पोर्टल पर नहीं है पश्चिम बंगाल
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: