उच्च माध्यमिक के सफल परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने अपने-अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट कर परीक्षा में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी।

By Moumita Bhattacharya

Oct 31, 2025 16:28 IST

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित हुआ। परीक्षा संपन्न होने के करीब 39 दिनों बाद परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। उच्च माध्यमिक काउंसिल के चेयरमैन चिरंजीव भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया।

बताया जाता है कि इस करीब 93.72% परीक्षार्थियों ने उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने अपने-अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट कर परीक्षा में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदेश

X हैंडल पर किए अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए लिखा है, 'आज उच्च माध्यमिक की परीक्षा के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित हुआ। सभी सफल परीक्षार्थियों को मेरी आंतरिक शुभकामनाएं।' इसके साथ ही उन्होंने सफल परीक्षार्थियों के माता-पिता, शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि देशभर में पहली बार सेमेस्टर पद्धति से उच्च माध्यमिक की परीक्षा ली गयी है। इतने बड़े आयोजन को सटीक तौर पर संपन्न करवाने के लिए इससे जुड़े सभी लोगों को मैं धन्यवाद देती हूं। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने उच्च माध्यमिक के वैसे परीक्षार्थी जो किसी कारणवश अच्छा रिजल्ट नहीं ला सकें, उनसे हताश होने के बजाए पूरे उत्साह के साथ चौथे सेमेस्टर की तैयारियों में लग जाने की सलाह दी ताकि अच्छा रिजल्ट लाया जा सकें।

चौथे सेमेस्टर के साथ एक बार फिर मिलेगा मौका - ब्रात्य बसु

वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट कर उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर में सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा है, 'इस साल पास का प्रतिशत 93.72% है, जो साल 2011 के बाद अब तक का सर्वाधिक है। सभी सफल परीक्षार्थियों को मेरी आंतरिक शुभकामनाएं। भारत में पहली बार इस पद्धति से परीक्षा ली गयी है। इसलिए इसमें सफल परीक्षार्थियों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं।'

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि लेकिन जिन परीक्षार्थियों का रिजल्ट अच्छा नहीं आया उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है। चौथे सेमेस्टर के साथ तुम सभी को सफल होने का एक और मौका मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि नए मौकों के साथ आगे बढ़ते हुए तुम जीवन के हर क्षेत्र में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखोगे।

Prev Article
महिला डॉक्टर को मिला धमकी भरा पत्र, '...होगा आरजी कर जैसा परिणाम!'
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: