महिला डॉक्टर को मिला धमकी भरा पत्र, '...होगा आरजी कर जैसा परिणाम!'

उस दिन शखेरबाजार में अपने चेंबर में मरीज देखने में व्यस्त थीं। वहीं पर स्पीड पोस्ट से यह पत्र आया था।

By अर्पिता हाजरा, Posted By : मौमिता भट्टाचार्य

Oct 31, 2025 15:44 IST

अगर 10 दिनों के अंदर 50 लाख रुपये नहीं दिए तो आरजी कर की चिकित्सक जैसा परिणाम होगा। कुछ इस अंदाज में दक्षिण कोलकाता के ठाकुरपुकुर की 64 वर्षीया चिकित्सक को धमकी भरा पत्र मिला है। आरोप है कि सिर्फ इतना ही नहीं रुपए नहीं मिलने पर उनसे दुष्कर्म और सिर पर गोली मारने के साथ ही उनके बेटे (जो कांग्रेसी नेता भी हैं) की हत्या की धमकी भी दी गई है। बताया जाता है कि इस तरह का एक धमकी भरा पत्र ठाकुरपुकुर के एक व्यापारी को भी मिला है। उनसे भी 10 लाख रुपये की मांग की गयी है। दोनों मामलों में ठाकुरपुकुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर के पास यह पत्र 27 अक्टूबर शाम को करीब सात बजे के आसपास मिला। डॉक्टर के बेटे ने बताया कि उनकी मां उस दिन शखेरबाजार में अपने चेंबर में मरीज देखने में व्यस्त थीं। वहीं पर स्पीड पोस्ट से यह पत्र आया था। उन्होंने बताया कि पत्र मिलने के बाद से ही हम बहुत डरे हुए हैं। हमने ठाकुरपुकुर थाने और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि दर्ज शिकायत के आधार पर संबंधित थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

वहीं एक व्यापारी ने भी उसी दिन धमकी भरा पत्र मिलने का आरोप लगाया। दोनों मामलों में पत्र भेजने वाला व्यक्ति एक ही है या अलग, यह जांचने के लिए जांचकर्ताओं ने दोनों पत्रों के हस्ताक्षरों को विशेषज्ञों से जांच कराने का फैसला लिया है। बताया जाता है कि कौन से लोग यह पत्र भेज रहे हैं, पत्र क्यों भेजा जा रहा है? इत्यादि सभी पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है।

Prev Article
हाई कोर्ट में SIR को लेकर दायर हुआ मामला, कहा विस्तार से बताएं क्यों हो रहा है यह?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: