सॉल्टलेक में स्वर्ण व्यवसायी स्वप्न कामिला (48) हत्याकांड की जांच में पुलिस के हाथों तुरुप का इक्का लग गया है। इस घटना में आरोपी राजगंज के BDO प्रशांत बर्मन की गाड़ी का ड्राइवर राजु ढाली और उसका ठेकेदार दोस्त तूफान थापा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि 28 अक्तूबर को व्यवसायी का अपहरण कर न्यूटाउन स्थित एबी 67 नंबर के घर पर ले जाया गया था जहां स्वप्न को 6 लोगों ने मिलकर पीटा था। पुलिस पूरे रास्ते का सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है।
BDO का मोबाइल टावर लोकेशन
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भले ही BDO ने घटनास्थल पर अपनी उपस्थिति की बात को अस्वीकार किया हो लेकिन उनके मोबाइल टावर का लोकेशन कुछ और ही कह रहा है। सूत्रों की मानें तो उनके मोबाइल टावर का लोकेशन बता रहा है कि 28 अक्तूबर को BDO न सिर्फ दत्ताबाद में स्वर्ण व्यवसायी के गहनों की दुकान पर गए थे बल्कि न्यू टाउन के एबी ब्लॉक में भी वह काफी देर तक रुके थे। पुलिस के हाथों BDO के मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड भी लग चुका है। घटना से ठीक पहले और घटना के तुरंत बाद उन्होंने किससे बात की थी, यह सारी जानकारियां जांच अधिकारियों को मिल चुकी है।
गौरतलब है कि BDO ने कई बार दावा किया है कि टीवी चैनल पर उनका जो सीसीटीवी फुटेज दिखाया जा रहा है वह फर्जी है। उसे AI से बनाया गया है। इसलिए BDO प्रशांत बर्मन, जिनको दर्ज एफआईआर में मुख्य आरोपी बताया गया है, के खिलाफ पुलिस का जासूसी विभाग सभी प्रकार के डिजीटल सबूत जुटा रहा है।
बताया जाता है कि सरकारी नीली बत्ती वाली गाड़ी के दुरुपयोग से संबंधित जो आरोप लग रहे हैं, उसके लॉग बुक की सारी जानकारियां पुलिस के हाथ आ चुकी है। इस बारे में विधाननगर कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि व्यवसायी के अपहरण और हत्या की घटना में सभी डिजीटल सबूत हम जुटा चुके हैं। हमारे हाथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां लग चुकी हैं। बहुत जल्द ही इस घटना में बड़ा खुलासा किया जाएगा जिसके बारे में हम मीडिया को जरूर बताएंगे।
क्या पुलिस इस मामले में किसी बड़ी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है? इस बारे में पूछने पर अधिकारियों ने दो टूक जवाब दिया, 'इंतजार करें, सब पता चल जाएगा।' हालांकि अभी भी BDO खुद के निर्दोष होने का ही दावा कर रहे हैं।