सुबह-सुबह आम्हर्स्ट स्ट्रीट के प्रिंटिंग प्रेस में भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 4 इंजन

वर्तमान में आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के भी घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 23, 2025 13:41 IST

गुरुवार की सुबह आम्हर्स्ट स्ट्रीट स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस की इमारत में भयावह आग लग गयी। स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले इमारत से काला धुआं उठता देखा, जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग को खबर दी गयी। बताया जाता है कि आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल के 4 इंजन तुरंत मौके पर पहुंच गयी और आग को बुझाने की कोशिश करने लगी।

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के भी घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे आम्हर्स्ट स्ट्रीट के 106/3 इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए और सक्शन लगाकर धुआं बाहर निकालने की कोशिशें करने लगे। हालांकि इलाका घनी आबादी वाला होने की वजह से आग भी तेजी से फैलने लगा। बताया जाता है कि प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के घरों के निवासी बाहर निकलने लगे। दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर अंदर जाने की कोशिश की थी। चुंकि आसपास में कई दुकानें मौजूद है, इसलिए प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग ने आसपास की दुकानों को भी नहीं छोड़ा। ज्यादा नुकसान से बचने के लिए आसपास की दुकानों से सामानों को बाहर निकाला जा रहा है।

दमकल सूत्रों के मुताबिक दुकानों में ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी की वजह से आग तेजी से फैलने लगा। फिलहाल दमकल के कर्मचारी आग लगने वाली मुख्य जगह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। दमकल कर्मी आग लगने के कारणों का पता कर रहे हैं।

Prev Article
SSKM अस्पताल के शौचालय में किशोरी से यौन उत्पीड़न का आरोप, NRS का कर्मचारी गिरफ्तार
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: