SSKM अस्पताल में किशोरी से यौन उत्पीड़न के आरोप में NRS अस्पताल के एक अस्थायी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि अमित मल्लिक नामक एक युवक ने एसएसकेएम अस्पताल के शौचालय में 15 वर्षीया किशोरी का यौन उत्पीड़न किया, जो अपना इलाज करवाने यहां आयी थी। आरोपी NRS अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी का अस्थायी कर्मचारी बताया जाता है। आरोप है कि वह एसएसकेएम अस्पताल में रोगी भर्ती करवाने का वादा करने वाले दलाल गिरोह के साथ भी जुड़ा हुआ है।
यह घटना लगभग 3 दिन पहले की बतायी जाती है। इस घटना के संबंध में स्त्री रोग विभाग के एक सीनियर रेसिडेंट ने बुधवार को प्रबंधन को जानकारी दी, जिसके आधार पर ही पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवायी गयी। इसके बाद भवानीपुर थाना की पुलिस ने आरोपी को बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे अस्पताल के शौचालय में यह घटना घटी? एक महिला नाबालिग मरीज को एक पुरुष अस्थायी कर्मचारी क्यों शौचालय लेकर गया? कैसे इसकी भनक उस समय वहां कार्यरत किसी भी अन्य कर्मचारी को नहीं लगी? इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब तलाशा जाना अभी बाकी है।
गौरतलब है कि पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद से ही अस्पताल परिसर में महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। हाल ही में उलुबेड़िया के सरकारी अस्पताल में भी महिला चिकित्सक से बदसलूकी का मामला सामने आया था। बुधवार को ही मोहम्मद बाजार के सरकारी अस्पताल में घुसकर एक नर्स से मारपीट करने का मामला भी सामने आ चुका है। इस बीच अब SSKM अस्पताल में किशोरी से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी चतुर्थी श्रेणी का कर्मचारी है जो पहले SSKM अस्पताल में काम करता था। इसलिए उसके पास वहां के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की पोशाक थी। इसलिए उसका इस्तेमाल कर ही वह वहां घुस पाया था।