राज्यभर में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन यानी SIR के मुख्य चरण का काम शुरू हो गया है। आज (मंगलवार) 4 नवंबर से बीएलओ ने घर-घर जाकर फॉर्म बांटने का शुरू कर दिया है। कोलकाता, उत्तर 24 परगना, बीरभूम, हुगली, सिलीगुड़ी, कोचबिहार लगभग सभी जिलों की एक ही तस्वीर है। बीएलओ सुबह से मतदाताओं के घर-घर जाकर दरवाजे खटखटा रहे हैं और उनके हाथों में एन्यूमरेशन फॉर्म सौंप दे रहे हैं। साथ ही समझा रहे हैं कि क्या करना है, कहां क्या लिखना है।
इस एन्यूमरेशन चरण के लिए बीएलओ को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया है। मुख्यतः स्कूल शिक्षक-शिक्षिकाएं ही बीएलओ के रूप में काम कर रहे हैं। सभी बीएलओ हाथों में मतदाता सूची लेकर विभिन्न घरों में जा रहे हैं। मतदाता जैसे ही फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ तैयार हो रहे हैं, बीएलओ भी बारीकी से देख ले रहे हैं कि सभी जानकारियां उचित कॉलम में लिखी जा रही है या नहीं।
एन्यूमरेशन फॉर्म में जिन महत्वपूर्ण जानकारियों को लिखना जरूरी होगा वह हैं - जन्मतिथि, आधार नंबर, वोटर कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, पिता, माता, पति, पत्नी का एपिक नंबर (यदि हो)। साथ ही वर्ष 2002 के SIR में नाम है या नहीं, वह जानकारी देनी होगी। यदि पिता, माता या रिश्तेदार का नाम हो तो उसका विवरण भी देना होगा।
बीएलओ को अभी तक ऑन-ड्यूटी नहीं मिली है। इसलिए अपने कार्यस्थल का काम निपटाकर ही घर-घर जाना पड़ रहा है। दिनभर के किसी भी समय वे आपके घर आ सकते हैं। जिस समय बीएलओ घर आते हैं, तब यदि आप घर पर नहीं है तो इसमें चिंता की बात नहीं है। एक बीएलओ तीन बार आपके घर आएंगे। उसके बाद भी अगर आप घर पर नहीं मिलते हैं तो घर के दरवाजे पर नोटिस देकर फॉर्म छोड़ जाएंगे। एन्यूमरेशन फॉर्म भरने का यह महत्वपूर्ण चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा।
यदि मतदाता घर पर मौजूद है तो वह बीएलओ से हाथों-हाथ फॉर्म ले सकेंगे। यदि घर पर नहीं हैं और काम के सिलसिले में बाहर हैं तो ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। लेकिन इसे शुरू होने में अभी दो दिन का समय और लगेगा।
साथ ही 1 जनवरी 2026 तक जिनकी उम्र 18 साल पूरी हो रही है, वे भी इसी एन्यूमरेशन प्रक्रिया के जरिए मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए फॉर्म नंबर 6 लेना होगा। मुख्य चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक 9 दिसंबर को मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित होगी। इसके बाद चुनाव आयोग 7 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा।