गौर एक्सप्रेस, कंचन कन्या एक्सप्रेस, उत्तरबंग एक्सप्रेस और गंगासागर एक्सप्रेस नहीं रूकेंगी
यात्री सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए विधाननगर रोड स्टेशन पर चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज रद्द कर दिया गया है। यानी ये ट्रेनें अब विधाननगर में नहीं रुकेंगी। इनमें गौड़ एक्सप्रेस, कंचन कन्या एक्सप्रेस, उत्तरबंग एक्सप्रेस और गंगासागर एक्सप्रेस शामिल हैं। अगले हफ्ते से स्टॉपेज में यह बदलाव लागू होगा।
पूर्व रेलवे के सियालदह डिवीजन की ओर से बताया गया है कि यात्री सुरक्षा बढ़ाने, ट्रेन संचालन को और बेहतर बनाने तथा प्लेटफ़ॉर्म की जगह की सीमाओं को दूर करने के लिए बिधाननगर रोड स्टेशन पर चार जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज रद्द करने का निर्णय लिया गया है। बिधाननगर स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म के कारण जब मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं तो अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में कोई कठिनाई न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज रद्द किया जा रहा है।
कौन-कौन सी ट्रेन अब विधाननगर में नहीं रुकेगी, सूची इस प्रकार है:
13153 सियालदह-माल्दह टाउन गौर एक्सप्रेस (27.10.2025 से)
13154 माल्दह टाउन-सियालदह गौर एक्सप्रेस (26.10.2025 से)
13147 सियालदहा-बामनहाट उत्तरबंग एक्सप्रेस (27.10.2025 से)
13148 बामनहाट-सियालदहा उत्तरबंग एक्सप्रेस (26.10.2025 से)
13149 सियालदह-अलीपुरदुआर कंचनकन्या एक्सप्रेस (27.10.2025 से)
13150 अलीपुरदुआर-सियालदह कंचनकन्या एक्सप्रेस (26.10.2025 से)
13185 सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस (27.10.2025 से)
13186 जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस (26.10.2025 से)