SIR : बेलियाघाटा में कई आरोपों से घिरे BLO के साथ चुनाव आयोग ने नियुक्त किया अतिरिक्त BLO

ERO की ओर से अब तक उनको दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन उन्होंने एक का भी जवाब नहीं दिया है।

By Shubhrajit Chakraborty, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 13, 2025 11:15 IST

BLO टेक सेवी नहीं है। इसके साथ ही अन्य कई आरोपों से भी घिरे हुए हैं, जैसे वह काम ठीक से नहीं कर रहे हैं, चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ वह बुरा बर्ताव कर रहे हैं। यह आरोप लगा है बेलियाघाटा विधानसभा केंद्र के वार्ड नंबर 29 के पार्ट नंबर 49 के BLO सज्जाद अली कुरैशी पर। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ERO की ओर से अब तक उनको दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन उन्होंने एक का भी जवाब नहीं दिया है। अब चुनाव आयोग ने उस केंद्र में एक अतिरिक्त BLO की नियुक्ति की है।

आयोग ने उनकी सहायता के लिए आकिब परवेज नामक व्यक्ति को बतौर अतिरिक्त BLO नियुक्त किया है। इस वार्ड के पार्ट नंबर 49 में कुल मतदाताओं की संख्या 1,399 है। हालांकि अतिरिक्त BLO आकिब परवेज़ ने बताया कि SIR फॉर्म का वितरण 4 नवंबर से शुरू तो हो गया था, लेकिन अभी तक ज्यादातर लोगों तक फॉर्म नहीं पहुंच पाया है।

आरोप है कि प्रभारी BLO घर-घर जाकर फॉर्म ठीक से नहीं बांट रहे हैं। स्थानीय मतदाता विशाल रियाज का कहना है कि दूसरे इलाकों में मतदाताओं को फॉर्म तो मिल गया है लेकिन हमारे इलाके में अभी तक नहीं मिला है। BLO से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। जब 'एई समय ऑनलाइन' की ओर से आरोपी BLO से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो मीडिया का नाम सुनते ही उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया।

एडिशनल BLO आकिब परवेज ने बताया कि BLO के खिलाफ कई शिकायतें थीं। इसलिए उन्होंने मुझे ऑफिस से भेजा गया है। मंगलवार को मैंने उनसे बात की। उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरी नियुक्ति किसने की? जब मैंने उन्हें नियुक्ति पत्र दिखाया तो उनका जवाब था कि यह बेकार है। उन्होंने कहा कि जितने भी फॉर्म आए हैं, जमा कर दो। मैने उनसे कहा कि यह फॉर्म सुपरवाइजर ने मुझे दिए हैं, मैं क्यों दूं? मैंने अपना फोटो पहचान पत्र बनवा देने का अनुरोध किया है जिससे मेरा काम आसान हो जाए।

बताया जाता है कि 9 नवंबर तक फॉर्म वितरित करने की दर बहुत कम थी। हालांकि बताया गया कि अतिरिक्त BLO के आने के बाद यह दर बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त BLO ने यह भी कहा कि चूंकि उनका नाम BLO के रूप में नहीं लिखा है, इसलिए उन्हें घर-घर जाकर खुद को अतिरिक्त BLO साबित करने और काम करने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि खुद को अतिरिक्त BLO साबित करने के लिए उन्हें ERO द्वारा जारी नियुक्ति पत्र दिखाना पड़ रहा है।

Prev Article
कोलकाता में लगातार नीचे गिर रहा है तापमान का पारा, गुरुवार को रही मौसम की सबसे सर्द सुबह
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: