शरणार्थी वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान, पार्टी की बैठक में अभिषेक ने दिया दिशा निर्देश

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by: लखन भारती.

Oct 31, 2025 23:33 IST

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बनगाँव और नदिया के रानाघाट में जैसे शरणार्थियों वाले क्षेत्रों में तृणमूल के नेताओं को विशेष नजर रखने को कहा है।

स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न या SIR के माहौल में पार्टी के विभिन्न स्तरों के 18 हजार नेताओं-कर्मियों के साथ अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को बैठक की। इस दिन की बैठक में समग्र रणनीति बनाने के साथ-साथ कुछ जिलों के लिए अलग ब्लू-प्रिंट तैयार किए गए।

त्तृणमूल सूत्रों के अनुसार अभिषेक बनर्जी ने मतुआ समुदाए और प्रवासी आबादी वाले उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव और नदीया जिले के रानाघाट में त्तृणमूल के नेताओं–नेत्रियों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मेदिनीपुर और मालदह जिले में पार्टी के लिए एक अलग कानूनी सेल बनाने का भी निर्देश दिया है। इसी जिले से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में काम की तलाश में जाते हैं। किसी भी स्थिति में यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न के कारण उनका नाम मतदाता सूची से हट न जाए। उन्होंने मालदा के तृणमूल नेताओं को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है।

लेकिन राजनीतिक हलकों को लगता है कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में अलग एक कानूनी सेल बनाने का निर्णय विशेष महत्व रखता है। सूत्रों के अनुसार इस दिन की बैठक में अभिषेक ने कहा कि हम पूर्व मेदिनीपुर के लिए एक अलग कानूनी सेल बनाएंगे। एनआईए जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग करके डर दिखाने की कोशिश और बढ़ने वाली है। हमें इसका मुकाबला करना होगा। किसी को भी डरना नहीं चाहिए क्योंकि पार्टी साथ है।

इसके अलावा तृणमूल की 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक राज्यभर में हेल्पडेस्क शुरू कर रही है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे राज्य में कुल 6,200 हेल्पडेस्क खुले रहेंगे। सर से संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत इन हेल्पडेस्क पर बताई जा सकती है। जनता के लिए 8142681426 हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है।

Prev Article
उत्तर कोलकाता में मेनहोल के अंदर से सड़ा-गला शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: