शादी और डेटिंग के नाम पर फर्जीवाड़े करने के 17 आरोपियों को पुलिस हिरासत

गिरफ्तार आरोपियों ने फर्जी फोटो, स्क्रीनशॉट, पेमेंट की फर्जी रसीद और फर्जी वेबसाइट तक बना लिया था।

By Moumita Bhattacharya

Oct 16, 2025 14:00 IST

कॉलसेंटर और ऐप के माध्यम से शादी व डेटिंग का वादा करके धोखाधड़ी के आरोप में पकड़े गए करीब 17 लोगों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम इंस्पेक्टर पियाली बड़ुआ ने धोखाधड़ी के कई मामलों की जानकारी मिलने के बाद स्वतःप्रनोदित मामले दर्ज किए थे। इन मामलों के आधार पर ही कोलकाता पुलिस ने जांच शुरू की थी।

बताया जाता है कि आरोपी पिछले लंबे समय से कॉलसेंटर चला रहे थे। भारत के अलावा बांग्लादेशी नागरिकों को भी फोन करके झूठा वादा करके रुपए हथिया लेने का आरोप इनपर लगाया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपियों ने फर्जी फोटो, स्क्रीनशॉट, पेमेंट की फर्जी रसीद और फर्जी वेबसाइट तक बना लिया था। आरोप है कि इन सबका उपयोग करके ही शादी और डेटिंग का लालच देकर लोगों से रुपए लुटे जाते थे।

गिरफ्तार हुए 17 आरोपियों में से अधिकांश महिलाएं बतायी जाती है। इनकी आयु 19 से 35 वर्ष के बीच में हैं। जिन महिलों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें - शम्पा मुखर्जी, मौमिता पयरा, उमा राम, बुल्टी दास, ममता हल्दार, खुशी सरकार, सुमी बसु, तानिया मंडल, पूजा साहा, अदिति चक्रवर्ती, सुमी दास, काजल सिंह, विनीता मिद्या, पूजा मल्लिक, प्रीति राम, अलीश वाल्मीकि और अरीत्र साहा शामिल बताए जाते हैं।

सभी आरोपी न्यू अलीपुर, पूर्व पुटियारी, गड़िया, टैंगरा, टॉलीगंज, सॉल्टलेक, सोनारपुर इत्यादि इलाकों के रहने वाले बताए जाते हैं। बताया जाता है कि इस फर्जीवाड़े में और भी कई लोग शामिल हैं, जिनकी खोज अभी चल रही है।

Prev Article
क्या इस साल कोलकाता के आसमान से कंदील रहेंगे नदारद? क्या बताया पुलिस ने?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: