सॉल्टलेक में तृणमूल नेता को गोली मारकर हत्या की कोशिश, इलाके में सनसनी

विधाननगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 38 के पूर्व पार्षद और विधाननगर आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष निर्मल दत्त को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 20, 2025 13:38 IST

पिछले साल नवंबर में कोलकाता नगर निगम (KMC) पार्षद सुशांत घोष को लक्ष्य बनाकर गोली मारने की घटना काफी चर्चित हुई थी। उस हमले में पार्षद घोष की जान बाल-बाल बची थी। अब एक साल बाद बार फिर से काली पूजा के दिन सुबह में उसी तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई है। इस बार विधाननगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 38 के पूर्व पार्षद और विधाननगर आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष निर्मल दत्त को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।

आरोप है कि सोमवार की सुबह सॉल्टलेक के वार्ड नंबर 38 में उनके ऑफिस के सामने ही अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। लेकिन किसी कारणवश बंदूक से गोली नहीं चली। इस वजह से निर्मल दत्त की जान बाल-बाल बच गयी। बताया जाता है कि बाद में बंदूक के बट से तृणमूल नेता पर अपराधियों ने हमला किया। बताया जाता है कि इस हमले में उनका सिर फूट गया है।

बताया जाता है कि पूर्व पार्षद की चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों को इकट्ठा होता देख हमलावार भाग खड़े हुए। निर्मल दत्त को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। प्राथमिक तौर पर जानकारी मिली है कि हमलावरों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। हमलावरों की पहचान के लिए इलाके के जांच अधिकारी सीसीटीवी फूटेज की जांच कर रहे हैं।

काली पूजा के दिन सुबह के समय बाईपास के किनारे स्थित तृणमूल वार्ड ऑफिस के सामने हुआ यह हमला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्या इस हमले के पीछे कोई राजनीतिक शत्रुता है या फिर कोई और कारण है? जांच अधिकारी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं।

Prev Article
दिवाली-काली पूजा पर कोलकाता में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, पार्किंग को लेकर कौन सा निर्देश जारी?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: