देश भर में जहां दिवाली की धूम मची होगी, वहीं महानगर कोलकाता मां काली की आराधना में पूरी रात जागने वाला है। सोमवार को काली पूजा के मौके पर कोलकाता के कुछ प्रमुख रास्तों पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। इस संबंध में कोलकाता ट्रैफिक पुलिस (Kolkata Traffic Police) की ओर से विज्ञप्ति (Traffic Advisory) जारी की गयी है।
आइए जान लेते हैं विस्तार से -
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार की सुबह 6 से शाम को 4 बजे तक भारी मालवाही गाड़ियां आवाजाही नहीं कर सकेंगी। इस समय काल के दौरान सिर्फ आपातकालिन सेवाओं से जुड़ी वाहनों को ही आवाजाही करने की अनुमति होगी।
इसके अलावा सोमवार की शाम को 4 से मंगलवार के अहले सुबह 4 बजे तक बंकिम चटर्जी स्ट्रीट, सूर्य सेन स्ट्रीट, श्यामाचरण दे स्ट्रीट, आरबी एवीन्यू, चेतला सेंट्रल रोड, राजा राममोहन राय सरणी, विधान सरणी और हरी घोषण स्ट्रीट के बीच भीम घोष लेन, एपीसी रोड और विधान सरणी के बीच केशचंद्र सेन स्ट्रीट, विधान सरणी और विवेकानंद रोड के बीच विधान सरणी, मुदियाली रोड, लेनीन रोड, टॉलीगंज रोड, बागदीपाड़ा रोड पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा।
इसके अलावा विज्ञप्ति में कहा गया है -
- वनमाली नस्कर रोड से होकर आवाजाही करने वाली बसों को तारातला रोड, स्टेट गैराज, उपेन बनर्जी रोड से डायवर्ट किया जाएगा।
- S-31, SD-41, 21 और शिलपाड़ा से सियालदह की ओर जाने वाली बसों को बीरेन राय रोड से होकर आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- स्ट्रैंड रोड (ईस्ट) से जाने वाली गाड़ियों को हावड़ा ब्रिज के ईस्टर्न एंड से ब्रेबॉर्न रोड की ओर डायवर्ट किया जा सकता है।
- सुबह 6 बजे से स्ट्रैंड रोड और ब्रेबॉर्न रोड पर वनवे यातायात ही रहेगा।
सोमवार शाम 4 से मंगलवार भोर 4 बजे तक निम्न जगहों पर पार्किंग पर निषेधाज्ञा -
*कॉलेज स्ट्रीट में सड़क के दोनों तरफ
*प्रिंस अनवर शाह रोड
*उपेन बनर्जी रोड
*बीरेन राय रोड
*पाठक पाड़ा रोड
*आर्य समिति रोड
*सिद्धिनाथ चटर्जी रोड
*संतोषपुर एवीन्यू
*जेम्स लॉन्ग सरणी
*एमएल गुप्त रोड
*गरफा मेन रोड
*एनएससी बोस रोड
कालीघाट मंदिर के पास यातायात नियंत्रित
काली पूजा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के कालीघाट मंदिर में पहुंचने की संभावना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही कालीघाट रोड (पश्चिम), रासबिहारी एवीन्यू, सदानंद रोड, हाजरा रोड पर सुबह 5 से दिन में 11 बजे तक और शाम को 5 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक यातायात नियंत्रित किया जाएगा।