सॉल्टलेक स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में जांच अधिकारियों की नजर में BDO का लॉकर

जांच के लिए जासूसी विभाग के अधिकारी BDO के लॉकर में भी झांकना चाहते हैं।

By Moumita Bhattacharya

Nov 13, 2025 18:02 IST

सॉल्टलेक में स्वर्ण व्यवसायी स्वप्न कामिला (48) हत्याकांड में विधाननगर कमिश्नरेट की जासूसी विभाग के अधिकारियों ने बुधवार की रात को सजल सरकार नामक एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ पुलिस अब तक इस मामले में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सजल सरकार कूचबिहार-2 ब्लॉक तृणमूल का अध्यक्ष बताया जाता है। उसे आज (गुरुवार) विधाननगर महकमा कोर्ट में पेश किया गया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सजल सरकार को करीब 1 माह पहले ही कूचबिहार-2 ब्लॉक का तृणमूल अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उसे रवि घोष और पार्थ प्रतिम रॉय का अनुयायी माना जाता है। बताया जाता है कि जिस दिन सजल सरकार को जिम्मेदारी सौंपी गयी, उसी दिन इन दोनों नेताओं का विरोधी गुट माने जाने वाले मंत्री उदयन गुहा और जिला अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक से उलझ पड़ा। इस वजह से उसे फटकार भी लगी थी।

हालांकि सजल ने इस बात को नजरंदाज किया और ब्लॉक में पार्टी का काम अपने हिसाब से जारी रखा। हालांकि मृत व्यवसायी के परिजनों का आरोप है कि इस घटना का मुख्य आरोपी BDO प्रशांत बर्मन है। उसे अभी तक न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उससे पूछताछ की गयी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के लिए जासूसी विभाग के अधिकारी BDO के लॉकर में भी झांकना चाहते हैं। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि BDO का घर न्यू टाउन के डेप्यूटी कमिश्नर के ऑफिस से थोड़ी दूरी पर ही मौजूद है। आरोप है कि वहां रखा कुछ सोना ही BDO के केयरटेकर अशोक कर ने निकाल कर स्वर्ण व्यवसायी स्वप्न कामिला के पास बेचा था।

'थोड़ा' सा सोना निकाला था

इस बात को अशोक कर ने स्वीकार भी कर लिया है। उसने बताया है कि BDO के घर से 500 से 600 ग्राम सोना निकालकर उसने दत्ताबाद के व्यापारी के पास बेच दिया था। इसलिए BDO ने उसकी और स्वप्न कामिला की पिटाई की थी। हालांकि 28 अक्तूबर को BDO के चुंगल से अशोक कर तो निकल पाया था लेकिन स्वप्न का शव अपने दिन झाड़ियों में से बरामद किया गया था।

जांच अधिकारी जानना चाहते हैं कि BDO के लॉकर में कितना सोना रखा हुआ है? अशोक ने ऐसा क्यों कहा कि उसने 'थोड़ा' सा सोना निकाल लिया था? उसे ऐसा क्यों लगा कि उसके मालिक को कुछ समझ में नहीं आएगा? क्या यहां लॉकर में सुरक्षित रखा सोना 'काला' है? न्यू टाउन थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाने के बजाए इसकी जांच BDO खुद क्यों करने लगे? पता चला है कि BDO सप्ताह में कम से कम एक बार न्यू टाउन आते थे। ऐसे में जांच अधिकारी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं कि वह इतनी दूर क्यों आते थे?

प्रशांत बर्मन का कोलकाता का ड्राइवर राजू ढाली, राजरहाट का रहने वाले हैं। वहीं उत्तर बंगाल का ठेकेदार तूफान थापा पुलिस हिरासत में हैं। बुधवार को उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए विधाननगर महमका अस्पताल ले जाया गया। जब संवाददाता ने उनसे पूछा कि स्वप्न की हत्या किसने की? इस पर गिरफ्तार ड्राइवर राजू गुस्से में चीख पड़ा। उसने कहा कि जिन्होंने उसकी हत्या की है, उनके पास जाओ, हमसे बार-बार क्यों पूछ रहे हो? हम ड्राइवर हैं। किसी न किसी के नौकर हैं। जब यह पूछा गया कि क्या तुम्हें फंसाया जा रहा है? तो उन्होंने जवाब दिया कि जरूर फंसाया जा रहा है। आपलोगों को सब पता है।

लग रहे कई अन्य आरोप

वहीं कूचबिहार में कुछ ठेकेदारों ने प्रशांत बर्मन के खिलाफ ED जांच की मांग उठायी। उनका कहना है कि सरकारी काम करने के बावजूद पिछले तीन सालों से उनको अपना बकाया रुपया नहीं मिला है। ठेकेदारों का दावा है कि उनका करीब ₹7 करोड़ बकाया है। एक ठेकेदार अशोक चटर्जी का आरोप है कि जब यह BDO आया है, समस्याएं खड़ी हो रही हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि सिक्योरिटी मनी और उपयोगिता प्रमाणपत्र भी उन्होंने रोक रखा है।

Prev Article
हाई कोर्ट ने तृणमूल के 'चाणक्य' कहलाने वाले मुकुल राय का विधायक पद किया रद्द
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: