‘रोशनी का त्योहार हर घर में...’, लेक कालीबाड़ी में काली का दर्शन कर अभिषेक ने क्या कहा ?

By Devdeep Chakravarty, Posted By: Lakhan Bharti

Oct 20, 2025 23:08 IST

‘प्रकाश का त्योहार हर घर में शांति लाए, स्थायी समृद्धि में उजाला करे’—यह मां काली से प्रार्थना है तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का। इस दिन शाम को वह कोलकाता के प्रसिद्ध लेक कालीबाड़ी में माता काली का दर्शन किया और पूजा की। वहाँ से वे सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यानी अपनी बुआ के आवास पर हो रही कालीपूजा में शामिल हुए।

लेक कालीबाड़ी की पूजा दर्शन का एक वीडियो एक्स हैंडल पर अभिषेक ने साझा किया। तृणमूल सांसद लिखते हैं, 'विश्वास ही मुझे सहन करने की शक्ति देता है, लगन का संकल्प देता है और प्रत्येक परीक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने की आशा जगाता है।'

दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सरोवर के पास सदर्न एवेन्यू में स्थित यह मंदिर है। झील के पास होने के कारण इसे आमतौर पर 'लेक कालीबाड़ी' कहा जाता है। इस मंदिर में देवी करुणामयी काली की पूजा होती है। मंदिर की सुंदरता और मरम्मत का काम भी आज अभिषेक ने देखा। कालीबाड़ी का निरीक्षण करने के बाद अभिषेक ने कहा, 'माँ काली की दिव्य उपस्थिति में इस मंदिर का दर्शन कर आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव प्राप्त हुआ।' सूत्रों के अनुसार मंगलवार को वह नैहाटी बड़ी माँ के मंदिर का दर्शन करेंगे। वहां के मंदिर प्रशासन उनके हाथों मुख्यमंत्री के लिए माँ की मूर्ति सौंपने की जानकारी दी है।

Prev Article
भोग बनाने से लेकर मेहमानों का सत्कार तक, घर की कालीपूजा में व्यस्त रहीं ममता
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: