रविवार (2 नवंबर 2025) को द्वितीय हुगली ब्रिज यानी विद्यासागर सेतु को बंद रखा जाएगा। इस बात की जानकारी कोलकाता पुलिस की तरफ से अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट कर दी गयी। बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 8 घंटों के लिए द्वितीय हुगली ब्रिज को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर्स अथॉरिटी ने बताया कि इस दौरान ब्रिज के केबल और बियरिंग मरम्मत का काम किया जाएगा।
कब बंद रहेगा द्वितीय हुगली ब्रिज?
कोलकाता पुलिस के कमिश्नर मनोज वर्मा ने इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी की है जिसमें बताया गया है कि 2 नवंबर, रविवार को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान वाहनों को घूमकर आना-जाना पड़ेगा। गाड़ियों को किस तरफ मोड़ दिया जाएगा और किन रास्तों से वे आवाजाही करेंगे, इस संबंध में कोलकाता पुलिस की ओर से पूरी जानकारी दी गयी है। बता दें, हावड़ा ब्रिज की तरह ही द्वितीय हुगली ब्रिज भी कोलकाता और हावड़ा दो शहरों के बीच की कड़ी का काम करता है।
क्या होंगे वैकल्पिक रास्ते?
*एजेसी बोस रोड से द्वितीय हुगली ब्रिज की ओर जाने वाली गाड़ियां टर्फ व्यू होकर सेंट जर्जेस गेट रोड, स्ट्रैंड रोड से घूमकर हावड़ा ब्रिज की ओर जाएगी।
*जे एंड एन आईलैंड और खिदिरपुर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से स्ट्रैंड रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा केपी रोड की गाड़ियों को रेड से होकर वैकल्पिक रास्तों से आगे भेजा जाएगा।
महानगर के अधिकांश महत्वपूर्ण मोड़ों पर अतिरिक्त पुलिस को तैनात किया जाएगा। लेकिन काफी लोगों को आशंका है कि वैकल्पिक रास्तों से गाड़ियों की आवाजाही होने पर रविवार की सुबह यातायात का दबाव बढ़ जाएगा। इस वजह से रविवार की सुबह अपने-अपने गंतव्यों की ओर जाने वाले लोगों के साथ ही अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को भी थोड़ी समस्या होगी।
कोलकाता पुलिस ने रविवार को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इसके साथ ही हाथ में अतिरिक्त समय लेकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी गयी है।