राज्यपाल सीवी आनंद बोस दुर्गापुर रवाना

'मैं पहले जाकर पीड़िता से बात करुंगा। उससे पहले राज्य की कानून-व्यवस्था के बारे में कोई बयान नहीं दूंगा।'

By Moumita Bhattacharya

Oct 13, 2025 17:13 IST

दुर्गापुर में दूसरे राज्य की निवासी डॉक्टरी की छात्रा से दुष्कर्म की घटना ने राज्य भर में हलचल मचा दी है। इस घटना को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस (C V Anand Bose) ने अपनी चिंता जाहिर की है। सोमवार की दोपहर को राज्यपाल हावड़ा स्टेशन से गाड़ी से दुर्गापुर के लिए रवाना हुए। स्टेशन पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि घटना के बारे में मैंने पता किया है। जिन लोगों ने यह काम किया है, उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आगे कहा, 'मैं पहले जाकर पीड़िता से बात करुंगा। उससे पहले राज्य की कानून-व्यवस्था के बारे में कोई बयान नहीं दूंगा।'

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा रात को लगभग 9 बजे अपने एक सहपाठी के साथ कॉलेज परिसर से बाहर गयी थी। उस समय उसे खींचकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में छात्रा ने 5 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तक मुख्य पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पीड़िता युवती के सहपाठी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया है कि उक्त युवक की भूमिका भी काफी संदेहास्पद है।

Prev Article
कसबा लॉ कॉलेज सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 माह बाद सुरक्षाकर्मी को मिली जमानत
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: