कोलकाता के पार्क स्ट्रीट (रफी अहमद किदवई रोड) में स्थित एक होटल के कमरे में बॉक्स बेड के अंदर से युवक का शव बरामद होने की घटना में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आयी है। इन जानकारियों के सामने आने के बाद से कहा जा रहा है कि अच्छी तरह से काफी सोच-समझकर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
Zee 24 घंटा की मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने कुछ घंटों के लिए होटल को बुक किया था। हत्या के बाद पुलिस को कोई सबूत न मिले, इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी सबूतों को मिटा दिया गया है। संभावना जतायी जा रही है कि हत्या के लिए बेडशीट का उपयोग किया गया है। लेकिन उस बेडशीट को अपराधी शायद अपने साथ ही लेकर गए हैं।
आरोप है कि होटल के कमरे में बैठकर शराब और सिगरेट पी गयी थी। लेकिन अपराधी अपने साथ शराब की खाली बोतल और सिगरेट के बड्स भी साथ लेकर गए हैं। बताया जाता है कि होटल के रजिस्ट्रेशन में गलत आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। सूत्रों के हवाले से पुलिस को जानकारी मिली है कि होटल में प्रवेश करने से पहले भी तीनों ने बैठकर शराब पी थी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को पार्क स्ट्रीट के रफी अहमद किदवई रोड के एक होटल से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान राहुल लाल के तौर पर की गयी है, जिसकी उम्र करीब 22-23 साल बतायी जाती है। वह पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र के कलील रोड का निवासी बताया जाता है। राहुल ने इसी महीने की 22 तारीख को होटल में अपने कुछ दोस्तों के साथ चेक इन किया। लेकिन युवक के नाम से होटल में कोई चेकइन नहीं की गयी थी। बताया जाता है कि कुछ देर बाद उसके सभी दोस्त होटल के कमरे से बाहर निकल गए थे।
शुक्रवार की सुबह कमरे से कोई आवाज नहीं मिली। होटल के कर्मियों ने जब दरवाजा खोला तो उसमें से सड़ी दुर्गंध आने लगी। बॉक्स बेड के अंदर से युवक का शव बरामद हुआ।