पहले गिरफ्तार हो चुका था पार्क स्ट्रीट के होटल से बरामद मृत युवक

बुधवार को युवकों ने शाम को करीब 5 बजे होटल में अपना जो परिचय पत्र जमा दिया था, उसमें पता ओडिशा का है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 26, 2025 19:37 IST

पार्क स्ट्रीट में होटल के कमरे से जिस युवक का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ है, उसके खिलाफ पार्क स्ट्रीट थाना में कई मामलों में शिकायत दर्ज है। जांच अधिकारियों ने बताया कि राहुल लाल (32), जिसका शव होटल के कमरे में बॉक्स बेड के अंदर से बरामद हुआ था, वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। हालांकि संभावना जतायी जा रही है कि बाद में जमानत पर वह जेल से बाहर आ गया था।

बता दें, पार्क स्ट्रीट के पास रफी अहमद किदवई रोड के एक होटल के कमरे में बॉक्स बेड के अंदर से शुक्रवार की सुबह राहुल का खून से लथपथ शव बरामद किया गया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि युवक की हत्या दम घोंटकर की गयी है। बाद में मौत को सुनिश्चित करने के लिए बियर की बोतल सिर मारी गयी थी। राहुल पिकनिक गार्डन इलाके में अपने ननिहाल में रहता था। हत्या का संदेह उसी युवक पर जताया जा रहा है, जिसके साथ राहुल को होटल में जाते हुए तो देखा गया था लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं।

प्राथमिक तौर पर जांच अधिकारियों का अनुमान है कि राहुल की दोनों युवकों से पहले की जान-पहचान थी और दोनों हत्या के उद्देश्य से ही उसे लेकर होटल में गए थे। गत बुधवार (22 अक्तूबर) को दोनों युवकों ने शाम को करीब 5 बजे होटल में अपना जो परिचय पत्र जमा दिया था, उसमें पता ओडिशा का है। हालांकि वह पता असली है या फर्जी, जांच अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं। बताया जाता है कि बुधवार की शाम को राहुल का परिचय पत्र भी होटल में जमा लिया गया था लेकिन राहुल ने अपने भैया का परिचय पत्र दिया था। उस परिचय पत्र के आधार पर राहुल को कैसे होटल में रहने दिया गया, पुलिस इसकी जांच भी कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को 66 नंबर रफी अहमद किदवई रोड के उक्त होटल में रुम नंबर 302 को कुछ घंटों के लिए बुक किया गया था। रात को 11.20 बजे दोनों युवकों ने चेकआउट कर लिया था। उस समय उनके साथ राहुल दिखाई नहीं दिया। इस बारे में पूछने पर दोनों युवकों ने होटल कर्मियों को बताया था कि उनका दोस्त पहले ही चला गया है। लेकिन वास्तव में राहुल की हत्या कर उसके शव को होटल के कमरे में ही बॉक्स बेड के अंदर छिपा कर रखा गया था।

गुरुवार की सुबह रुम नंबर 302 को एक अन्य मेहमान को दिया गया। बताया जाता है कि वह गेस्ट रातभर कमरे में ही था। गुरुवार की रात को कमरे में बदबू फैलने की बात जब गेस्ट ने होटल कर्मियों को दी तो कमरे में हर तरफ ढूंढने के बावजूद बदबू की वजह नहीं मिल सकी। अगले दिन सुबह जब बॉक्स बेड के अंदर से राहुल का शव बरामद हुआ, तब पता चला कि रातभर गेस्ट राहुल के शव के ऊपर ही सोए हुए थे।

Prev Article
31 अक्तूबर तक खाली करना होगा जादवपुर यूनिवर्सिटी का न्यू ब्वॉयज हॉस्टल, अभिभावकों को प्रबंधन का पत्र
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: