ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे SIR का फॉर्म, कौन? कब से शुरू होगा ऑनलाइन फॉर्म भरना?

बीएलओ आपके घर आता है और उस समय आप घर पर मौजूद नहीं है तो बीएलओ और 2 बार आपसे मिलने के लिए घर आएगा। लेकिन उन लोगों का क्या जो काम के सिलसिले में घर से दूर दूसरे राज्यों में रहते हैं?

By Moumita Bhattacharya

Nov 04, 2025 16:29 IST

आज 4 नवंबर से पश्चिम बंगाल में SIR के लिए एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित करने की शुरुआत हो चुकी है। घर-घर जाकर बीएलओ मतदाताओं को फॉर्म दे रहे हैं। प्रत्येक मतदाता को 2 फॉर्म दिया जा रहा है। इनमें से एक फॉर्म भरकर मतदाता अपने पास रखेगा और दूसरा फॉर्म भरकर बीएलओ को लौटा दिया जाएगा। अगर बीएलओ आपके घर आता है और उस समय आप घर पर मौजूद नहीं है तो बीएलओ और 2 बार आपसे मिलने के लिए घर आएगा। लेकिन उन लोगों का क्या जो काम के सिलसिले में घर से दूर दूसरे राज्यों में रहते हैं?

मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लोगों के लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था की है। लेकिन ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभी 2 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ तकनीकी काम अभी भी चल रहे हैं। इसलिए ऑनलाइन माध्यम से दो दिन बाद से फॉर्म भरने का काम शुरू होगा।

जो लोग ऑनलाइन माध्यम से एन्यूमरेशन फॉर्म भरना चाहते हैं, उन्हें गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से चुनाव आयोग का ऐप ECINET डाउनलोड करना होगा। इसी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकेगा। हालांकि यहां फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प नहीं होगा। लेकिन किसी डॉक फाइल (Dok File) की तरह ही इस फॉर्म को भी ऑनलाइन भरा जा सकेगा।

बताया जाता है कि 5 नवंबर को चुनाव आयोग की एक टीम राज्य में आने वाली है। वे अगले 3 दिनों तक यानी 8 नवंबर तक पश्चिम बंगाल में ही रहेंगे। वे उत्तर बंगाल के 3 जिलों कूचबिहार, अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी जाएंगे। वहां बीएलओ के साथ फिल्ड रिव्यू भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीईओ मनोज अगरवाल भी मौजूद रहेंगे।

Prev Article
सुबह से ही घर-घर जाकर दरवाजे खटखटा रहे हैं बीएलओ, शुरू हुआ SIR का मुख्य चरण
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: