नगर निगम में नियुक्ति को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों के घिरे राज्य के मंत्री सुजीत बोस (MLA Sujit Bose) के सॉल्टलेक स्थित ऑफिस और वीआईपी रोड पर मौजूद रेस्तरां में ईडी (ED) का तलाशी अभियान चल रहा है। इस घटना को लेकर राज्य की राजनीति में काफी सरगर्मियां दिखाई दे रही हैं। आखिरकार इस मामले में खुद सुजीत बोस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्या कहा उन्होंने?
शुक्रवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सुजीत बोस ने कहा, 'वे लोग अपना काम कर रहे हैं। हम हमारा काम करेंगे। इससे पहले भी तलाशी हुई थी। कुछ नहीं मिला था।' इसके बाद भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'उन लोगों ने राजनीतिक रूप से आक्रमण किया है। क्योंकि उनके पास कोई लोग नहीं है। भ्रष्टाचार को लेकर बहुत लोगों ने बहुत कुछ कहा है। साबित होगा तब तो! जनता सब जानती है। मेरा सर्टिफिकेट यहां की जनता है।'
इस घटना को लेकर एक बार फिर से सुजीत बोस ने भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसी को हथियार बनाने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी के कई नेता यह आरोप लगा चुके हैं कि चुनाव आते ही ईडी व सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने विरोधियों के खिलाफ करने के लिए भाजपा सक्रिय कर देती है। हालांकि भाजपा के प्रमुख नेताओं ने हर बार इन आरोपों का खंडन किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी नगरनिगम में नियुक्ति के मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने पहुंची ईडी की टीम ने सुजीत बोस के घर पर तलाशी अभियान चलाया था। उस समय बोस ने दावा किया था कि अगर उन्होंने नौकरी के बदले में किसी से रुपया लिया है, यह साबित हो जाता है तो वह अपने पद से इस्तिफा दे देंगे।