NRC को जिम्मेदार बता व्यक्ति ने की आत्महत्या, केंद्र पर ममता बनर्जी का तीखा वार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ डराने और विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 28, 2025 17:04 IST

चुनाव आयोग ने राज्य भर में SIR की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। ऐसी स्थिति में NRC को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से आरोप लगाए हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में ममता बनर्जी ने दावा किया है कि पानीहाटी का रहने वाले प्रदीप कर ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपने सुसाईड नोट में लिखा है, 'मेरी मौत के लिए NRC ही जिम्मेदार है।' प्रदीप की मृत्यु की घटना को केंद्र कर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

अपने X हैंडल पर उन्होंने लिखा है, 'पानीहाटी के महाज्योति नगर का निवासी 57 वर्षीय प्रदीप कर ने आत्महत्या की है। वह एक नोट लिखकर गए हैं। वहां उन्होंने अपनी मौत का कारण एनआरसी को बताया है।' मुख्यमंत्री ने भाजपा के खिलाफ डराने और विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने आगे लिखा है कि सालों से भाजपा इसी तरह एनआरसी की धमकी दे रही है। झूठी अफवाह फैला रही है, सीधे सादे नागरिकों के मन में डर बैठकर उनको प्रताड़ित कर रही है। इस बारे में कल्पना करने से ही मेरा दिल कांप उठता है। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि यह मौत भाजपा की विषाक्त सोच का ही परिणाम है।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बैठे लोगों ने आम भारतीयों को इतना ज्यादा हताश किया है वे अपनी जमीन पर ही विदेशी घोषित होने के डर से आत्महत्या कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं केंद्र से हृदयहीन खेल बंद करने का अनुरोध कर रही हूं। उन्होंने कहा कि बंगाल में कभी NRC नहीं होगा। हम किसी को भी यहां के लोगों की मर्यादा से खेलने नहीं देंगे।

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने दिल्ली को खुली चुनौती देते हुए कहा कि बंगाल प्रतिरोध करेगा। बंगाल रक्षक की भूमिका का पालन करेगा और बंगाल ही जीतेगा।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अपने घर पर ही प्रदीप कर ने आत्महत्या कर ली थी। मंगलवार की सुबह परिवार के सदस्यों ने फंदे से लटकता हुआ उनका शव बरामद किया। बताया जाता है कि शव के पास से एक डायरी बरामद की गयी है। उस डायरी में लिखा हुआ था, 'मेरी मौत के लिए एनआरसी जिम्मेदार है।' घटना की जानकारी मिलते ही खड़दह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार से मिलने राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पहुंची।

Prev Article
फोन-इंटरनेट का बकाया साढ़े 5 करोड़ रुपए! हाईकोर्ट ने राज्य पर जतायी नाराजगी
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: