SIR को लेकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग के बीच संघर्ष अपने चरम पर पहुंच चुका है। जिलों में घूम-घूमकर चुनाव आयोग के प्रतिनिधि SIR को लेकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में प्रशासनिक अधिकारी व चुनाव के कार्यों से जुड़े अधिकारियों के साथ वरिष्ठ डेप्यूटी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती समेत अन्य ने बैठक की। इस बीच नवान्न से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'जबरदस्ती अगर वोटर का नाम काटा गया तो जनजागरण, जनविस्फोट देखने के लिए तैयार रहें।'
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बिहार के तर्ज पर अन्य राज्यों में भी SIR या मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाएगा। बिहार में SIR सम्पन्न हो चुका है। अंतिम वोटर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है। चुनाव की तारीखों की घोषणा भी हो चुकी है।
अब बंगाल में SIR की शुरुआती तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'SIR से पहले कोई फिल्ड सर्वे नहीं किया जा रहा है। कुछ अधिकारियों को बुलाकर बस बैठक कर ली जा रही है। यहां जो CEO हैं उनके खिलाफ कई आरोप हैं। उम्मीद करती हूं कि वे ओवररिएक्ट नहीं करेंगे।' मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुछ कागजात दिखाकर दावा किया कि नदिया के किसी निवासी के पास असम सरकार की तरफ से नोटिस भेजा गया था। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वह NRC का नोटिस था।
ममता बनर्जी का आरोप है, 'SIR के नाम पर वोटर लिस्ट से नाम काटने का षड्यंत्र किया जा रहा है। असम की सरकार किस प्रकार से बंगाल के नागरिक को नोटिस भेज सकती है?' उन्होंने कहा कि राज्य में अभी त्योहारों का मौसम चल रहा है। इस बीच प्राकृतिक आपदा के कारण राज्य का बड़ा नुकसान हुआ है। महज दो महीनों के अंदर कैसे प्रत्येक व्यक्ति सभी कागजात कमिशन को सौंप सकता है?
गौरतलब है कि SIR के लिए चुनाव आयोग ने जमा करने के लिए कई कागजात निर्धारित किए हैं। ममता बनर्जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'कई लोग बाहर घूमने गए हैं। कई लोगों के महत्वपूर्ण दस्तावेज पानी में भीग कर नष्ट हो गए हैं। जल्दबाजी में नागरिकों के नाम हटा न दिए जाए, कुछ विशेष समुदायों के अधिकार न छीन लिए जाएं।'
SIR का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि SIR के नाम पर मुख्य रूप से NRC लागू करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। जो एजेंसी भाजपा के कहने पर राजनीति कर रही है, उनको मैं धिक्कारती हूं। NRC को लेकर खेलने की कोशिश मत कीजिएगा।