लालबाजार के पास गोदाम में धधक रही है आग, दमकल के 8 इंजन मौके पर मौजूद

दमकल के कर्मचारी मुंह पर मास्क लगाकर और अपनी जान को खतरे में डालकर आग बुझाने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं।

By Moumita Bhattacharya

Nov 06, 2025 14:06 IST

लालबाजार के पास ऑफिस 'पाड़ा' में आज सुबह अचानक भयावह आग लग गयी। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 10 बजे यह आग 21 नंबर आरएन मुखर्जी रोड पर गाड़ियों के कलपुर्जों के गोदाम में लगी। बताया जाता है कि घटनास्थल पर शुरुआत में दमकल के 5 इंजन पहुंचे। बाद में और 3 इंजनों को भेजना पड़ा। अब कुल मिलाकर दमकल के 8 इंजन आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि इसके बावजूद आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बताया जाता है कि गोदाम में रासायनिक पदार्थों की मौजूदगी ने समस्या को और बढ़ा दी है। आग की लपटे भी सफेद धुएं के बादलों से ढंक गयी है। इस वजह से दमकल के कर्मचारियों को आग का शुरुआती स्थान ढूंढने में काफी परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि मौके पर इतना ज्यादा धुआं निकल रहा है कि दृश्यता लगभग शून्य पर पहुंच गयी है।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि सफेद धुएं के प्रभाव से आंखों में जलन और सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। दमकल के कर्मचारी मुंह पर मास्क लगाकर और अपनी जान को खतरे में डालकर आग बुझाने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां कई कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी हैं। इसके साथ आसपास बड़ी संख्या में ऑफिस भी हैं। हालांकि स्थानीय निवासियों का दावा है आसपास की इमारतों को खाली कर दिया गया है और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि धुआं के बीच काम करने में परेशानी तो जरूर होगी। उन्होंने बताया कि धुआं को कम करने के लिए विशेष मशीन भी लायी गयी है। स्मोक एक्सट्रैक्टर का काम आग के मुख्य सोर्स को ढूंढ कर निकालना है।

Prev Article
SIR का फॉर्म पार्टी ऑफिस से किया जा रहा है वितरित! चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: