नवंबर के शुरुआत में कोलकाता व दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की ठंड महसूस हो रही है। रविवार की देर रात और सोमवार की सुबह के मौसम को देखकर लग रहा है अब गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। क्या सर्दियां शुरू हो चुकी हैं? मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह राज्य के कई इलाकों का तापमान नीचे जा सकता है। बताया जाता है कि अभी के तापमान से करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
गुरुवार से एक बार फिर से जलवाष्प की मात्रा बढ़ेगी। लेकिन उत्तर बंगाल में फिलहाल शुष्क मौसम बने रहने की संभावना जतायी गयी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार म्यांमार से लेकर अंडमान सागर तक एक विशाल चक्रवात बन रहा है। यह लगातार म्यांमार की तरफ बढ़ रहा है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी पर भी एक चक्रवाती क्षेत्र बन रहा है। हालांकि बताया गया है कि पश्चिम बंगाल पर इसका कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा।
कोलकाता का मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में भोर के समय हल्की सर्दी महसूस हो रही है। सोमवार से कोलकाता में बादल तो छाए रहेंगे लेकिन फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जतायी गयी है।
दक्षिण बंगाल के मौसम का हाल
सोमवार को दक्षिण बंगाल में भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन मंगलवार को दक्षिण बंगाल में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। मंगलवार और बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के तटवर्तीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में हल्की बारिश और वज्रपात होने की संभावना है। शुक्रवार को बारिश होने की कोई संभावना अभी तक दिखाई नहीं दे रही है।
उत्तर बंगाल में कैसा रहेगा मौसम?
फिलहाल उत्तर बंगाल में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में रात का तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जा रहा है। मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा और खिली धूप मिलेगी।