क्या दिवाली-काली पूजा से पहले फिर से आसमान में डेरा डालेंगे काले बादल? मौसम विभाग ने बताया

सोमवार को बारिश की संभावनाएं काफी कम नजर आ रही हैं। सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा दिख सकता है।

By Debarghya Bhattacharya, Posted By : Moumita Bhattacharya

Oct 19, 2025 12:20 IST

बारिश के विदा होने के बाद भी पश्चिम बंगाल के आसमान में अभी भी आपदा के काले बादल बने हुए हैं। मानसूनी हवाओं का प्रकोप कम होते ही उत्तर से ठंडी हवाओं का आना शुरू हो गया है। जलवाष्प से भरी पूर्वी हवा के साथ उस शुष्क ठंडी हवा के टकराव से बंगाल में वर्जपात वाले बादल बनने जैसी स्थिति बन रही है। आसमान में बादलों का आना जाना लगा रहेगा। सुबह के उमस वाली गर्मी बढ़ गयी है और सर्दी का अहसास गायब हो गया है।

आज, रविवार को आसमान में मुख्यतः बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। दक्षिण बंगाल के तटीय चार जिलों और उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों के तीन जिलों में भी बिजली चमकने और बादलों के गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोनों 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय क्षेत्रों में आंशिक तौर पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि बाकी जिलों में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल घिरे रह सकते हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रह सकती है। लेकिन सोमवार को बारिश की संभावनाएं काफी कम नजर आ रही हैं। सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा दिख सकता है। मंगलवार से मौसम में सुधार होने की संभावना है। इसलिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार काली पूजा से भैयादूज तक, त्योहारों के इस मौसम में किसी भी नई प्राकृतिक आपदा की आशंका नहीं है। बताया जाता है कि बादलों के हटने पर धूप खिलेगी और चमकता साफ आसमान दिख सकता है। इसके साथ ही मौसम में हल्की सर्दी वापस लौट सकती है।

उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कालिम्पोंग जिलों में आज बिजली कड़कने और बादलों के गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में बारिश होने की संभावना तो नहीं है लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल घिरे रहेंगे।

सोमवार से उत्तर बंगाल के मौसम में भी सुधार होगा। बताया जाता है कि सोमवार को उत्तर बंगाल में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। बादलों के साफ होने पर उत्तर बंगाल में धूप के खिलने की संभावना दिखाई दे रही है। हालांकि मौसम विभाग ने सुबह के समय कुछ जगहों पर कोहरा दिखने की आशंका भी जतायी है।

Prev Article
बहुमंजिली इमारतों के आसपास बेधड़क बिक रहे हैं अवैध पटाखें
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: