कोलकाता से उड़ान भरने के तुरंत बाद इंडिगो की विमान का फ्यूल टैंक हुआ लीक, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

पायलट ने जैसे ही फ्यूल लीक होने और इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी विमान में सवार यात्रियों को दी, उनमें हड़कंप मच गया। विमान की सफलतापूर्वक लैंडिंग की वजह से सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

By Moumita Bhattacharya

Oct 23, 2025 09:58 IST

बुधवार की शाम को कोलकाता से श्रीनगर जा रही निजी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग वाराणसी एयरपोर्ट पर करवानी पड़ी। विमान का फ्यूल टैंक लीक होने की सूचना मिलने के बाद यह फैसला लिया गया। विमान में सवार सभी 166 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (CCU) से दोपहर 2.52 बजे इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई 6961 ने उड़ान भरी थी। बीच रास्ते में ही जब विमान वाराणसी के करीब पहुंचा उसी समय कॉकपीट में पायलट को तकनीकी खराबी की सूचना मिली। इंजन फ्यूल लीक होने का रेड सिग्नल दे रहा था। इसके तुरंत बाद ही पायलट ने वाराणसी एटीसी (Air Traffic Control) से संपर्क किया और आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की सफल लैंडिंग करवायी गयी।

बताया जाता है कि पायलट ने जैसे ही फ्यूल लीक होने और इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी विमान में सवार यात्रियों को दी, उनमें हड़कंप मच गया। विमान की सफलतापूर्वक लैंडिंग की वजह से सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही फ्यूल टैंक से ईंधन क्यों लीक होने लगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जाता है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी।

इसके अलावा बुधवार को ही मुंबई से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया (Air India) की एक विमान भी यांत्रिक त्रुटि सामने आने के बाद वापस मुंबई लौट आयी। इस विमान के सभी यात्री भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले ही अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने की घटना में विमान में सवार 1 यात्री को छोड़कर बाकी सभी यात्रियों की मौत हो गयी थी।

यह विमान अहमदाबाद से लंदन के हिथ्रो एयरपोर्ट जा रहा था, जब उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से में ही यह अचानक नीचे आने लगा और मेडिकल कॉलेज के एक हॉस्टल से जा टकराया। वर्तमान में विमान से यात्रा करने वाले हर यात्री के चेहरे पर इस विमान हादसे का खौफ साफ-साफ नजर आता।

Prev Article
सप्ताहांत में कैसा रहेगा मौसम? क्या ठंड के आने में बारिश बनेगी बाधा?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: