कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में इस सप्ताहांत हो सकती है झमाझम बारिश, साथ रखें छाता-रेनकोट

एक बार फिर से दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश की संभावना पैदा हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 21, 2025 10:08 IST

राज्य ही नहीं देश के सभी इलाकों से ही दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी हवाएं पूरी तरह से विदा हो चुकी हैं। इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी हवाएं भी सक्रिय हो रही हैं। इसके प्रभाव से ही एक बार फिर से दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश की संभावना पैदा हो रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार और सोमवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

भले ही बंगाल समेत देश भर से मानसूनी हवाएं विदा हो चुकी हैं लेकिन बारिश बंगाल से जाने का नाम ही नहीं ले रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार साल 2025 में कोलकाता और दक्षिण बंगाल के जिलों में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश हो चुकी है। क्या एक बार फिर से बारिश का नया रिकॉर्ड बनेगा? मौसम विभाग ने कुछ ऐसे ही आसार जताये हैं। बताया जाता है कि अगले सप्ताहांत में खासतौर पर कोलकाता और दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश हो सकती है।

फिर से बारिश जैसे आसार बनने के कारणों की वजहों के बारे में बात करते हुए मौसम विशेषज्ञ रवींद्र गोयनका ने बताया कि मध्य प्रदेश पर एक चक्रवात बन रहा है। इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक शक्तिशाली चक्रवात है जो जिसके निम्न दबाव में परिवर्तित होने की संभावना है। दोनों वेदर (मौसम) सिस्टम देश के मुख्य भूखंड में पर्याप्त मात्रा में जलवाष्प खींच रहे हैं।

मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि अभी तक देश के उत्तर-पश्चिम में प्रवेश कर रही ठंडी और शुष्क हवा उतनी ज्यादा शक्तिशाली नहीं बनी है जिससे पूर्वी हवा के प्रभाव को कम कर सकें। इस वजह से ही मध्य और दक्षिण भारत के काफी इलाकों में व दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना बन रही है। बताया जाता है कि कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल की हवा में इस सप्ताहांत में जलवाष्प की मात्रा लगातार बढ़ती रहेगी। दिन के समय तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही उमस वाली गर्मी के बढ़ने की संभावना भी जतायी गयी है।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि सप्ताह के अंत तक बारिश नहीं होने तक दक्षिण बंगाल की स्थिति इसी तरह बनी रहेगी। मौसम विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण बंगाल के 15 जिलों में उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम में शनिवार से ही बारिश शुरू हो सकती है। उत्तर बंगाल के 8 जिलों में भी शनिवार और रविवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

Prev Article
आरजी कर कांड के आरोपी संजय की भांजी का शव अलमारी में लटकता मिला, कैसे हुई मौत?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: