आरजी कर कांड के आरोपी संजय की भांजी का शव अलमारी में लटकता मिला, कैसे हुई मौत?

मृतका की मां कोलकाता पुलिस में बतौर सीविक वॉलेंटियर कार्यरत है। बताया जाता है कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय राय की दीदी है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 21, 2025 09:55 IST

कमरे की अलमारी के अंदर से कक्षा 6 की छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। लेकिन छात्रा की मौत कैसे हुई, इसके कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। घटना दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके की बतायी जाती है। अलीपुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या का मामला है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम संजना सिंह (11) है। मृतका की मां कोलकाता पुलिस में बतौर सीविक वॉलेंटियर कार्यरत है। बताया जाता है कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय राय की दीदी है।

त्योहारों के मौसम में नाबालिगा की रहस्यमय मौत की घटना ने सनसनी फैला दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका भवानीपुर के ही एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा थी। अलीपुर के विद्यासागर कॉलोनी में वह अपनी सौतेली मां और पिता के साथ रहती थी। रविवार की शाम को नाबालिगा का शव घर की अलमारी से लटकता हुआ बरामद किया गया था। जिस वक्त शव बरामद हुआ, तब घर में नाबालिगा के माता-पिता नहीं थे। मां दिवाली की खरीदारी करने बाहर गयी हुई थी।

सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि जब मां घर लौटी तो बेटी ने दरवाजा नहीं खोला। कई बार पुकारने के बावजूद जब अंदर से कोई आवाज नहीं मिली, तो मां ने घर का दरवाजा तोड़ दिया। पूरा घर छान मारने के बाद भी उन्हें अपनी बेटी कहीं दिखाई नहीं दी। इसके बाद जब मां ने बेटी को ढूंढते हुए अलमारी खोली तो वहां बेटी का फंदे से लटकता हुआ शव देखकर वह स्तब्ध रह गयी। घटना की तुरंत जानकारी अलीपुर थाना को दी गयी।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की दादी का कहना है कि उतनी छोटी सी बच्ची आत्महत्या कैसे कर सकती है? दादी का दावा है कि किसी ने उनकी नतिनी की हत्या कर शव को लटका दिया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि नतिनी को उनके पास ज्यादा नहीं आने दिया जाता था।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारकुछ साल पहले संजना की मां की मौत हो गयी थी। वह आरजी मामले के मुख्य आरोपी संजय राय की दीदी थी। इसके बाद संजना के पिता ने अपनी पत्नी की बहन (साली) से दोबारा शादी की। वह भी संजय राय की एक और दीदी है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि संजना को अक्सर डांटा-फटकारा और मारा जाता था। संभावना जतायी जा रही है कि वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो चुकी थी। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि छात्रा ने आत्महत्या की होगी। हालांकि पुलिस हत्या के पहलू से भी इस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है।

यह घटना हत्या का है या आत्महत्या का, अलीपुर थाना की पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मौत के कारणों की जानकारी के लिए पुलिस छात्रा के सहपाठियों, पास-पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ करेगी। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है।

Prev Article
हवा में बारूद की दुर्गंध, पटाखों की आवाज़ से दहला महानगर, कोलकाता में कहां-कितना प्रदूषण ?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: