काली पूजा-दिवाली आने में महज 2 दिनों का ही समय रह गया है। पर्यावरण की बात को ध्यान में रखते हुए इस साल सिर्फ ग्रीन पटाखों को फोड़ने की अनुमति ही दी गयी है। कोलकाता पुलिस ने महानगर में ग्रीन पटाखे फोड़ने का समय भी निर्धारित कर दिया है। इसके बावजूद कोलकाता में चोरी-छिपे अवैध पटाखों का मार्केट फलने-फूलने का आरोप अक्सर लगाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कोलकाता पुलिस ने भी अवैध पटाखों के बाजार को बंद करने के लिए अपनी कमर कस ली है। पुलिस की ओर से जगह-जगह तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
शनिवार को महानगर के धर्मतल्ला इलाके से भारी मात्रा में अवैध पटाखों को लालबाजार की अपराध दमन शाखा ने जब्त किया है। गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाया था। बताया जाता है कि जब्त पटाखों में चॉकलेट बम से लेकर कई तरह के अवैध पटाखें भी शामिल हैं। इस मामले में मोहम्मद जिशान नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करीब 600 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति से हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि ये सभी पटाखे आसनसोल भेजने की फिराक में था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिवाली और कालीपूजा तक राज्य के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस के कमिश्नर मनोज वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर घोषणा कर दी है कि 20 अक्तूबर को रात 8 से 10 बजे के बीच सिर्फ ग्रीन पटाखे ही फोड़े जाएंगे। इस समय के अलावा और किसी भी समय पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही 28 अक्तूबर को छठ पूजा के दिन शाम को 6 से रात 8 बजे तक ग्रीन पटाखे फोड़ने की समयसीमा तय की गयी है।