कोलकाता में फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड़, विदेशी नागरिकों से रुपया वसूलने का चलता था गोरख धंधा

कोलकाता पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 04, 2025 20:10 IST

कोलकाता पुलिस की जासूसी विभाग के अधिकारियों ने सोमवार की देर रात को तिलजला के चंद्रनाथ रॉय रोड के एक घर में छापेमारी कर एक फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड़ किया। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस फर्जी कॉलसेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया जाता था। छापेमारी के दौरान मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समूह की सक्रियता के बारे में जानकारी मिलने के बाद कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने इस घर में छापेमारी की। बताया जाता है कि यह समूह प्रतिष्ठित एंटीवायरस कंपनी होने का फर्जी दावा करते हुए इस रैकेट को चला रहा था। आरोप है कि वे इंटरनेट कॉल के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को उनके कंप्यूटर में गड़बड़ी होने की बात कहकर डराया जाता था। इसके बाद उन्हें फर्जी तकनीकी समर्थन देने का झांसा देते हुए शुल्क बाबत मोटी रकम भरने का दबाव डाला जाता था।

बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने 9 मोबाइल फोन को सिमकार्ड समेत, 3 लैपटॉप, एक राउटर और कई दस्तावेज बरामद किए हैं जिसमें फर्जीवाड़े के सबूत मौजूद है। सभी बरामद इलेक्ट्रॉनिक सामानों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक तौर पर पता चला है कि यह गिरोह महानगर के दूसरे हिस्सों में इसी तरह के और फर्जी कॉलसेंटर जैसे नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के सदस्य इंटरनेट से विदेशी नागरिकों से संबंधित व्यक्तिगत जानकारियां इकट्ठा करते थे और अपना लोकेशन छिपाकर इंटरनेट के माध्यम से कॉल किया करते थे।

Prev Article
अगर SIR में एक भी वैध मतदाता का नाम कटा तो भाजपा सरकार को तोड़कर मानेंगे : ममता बनर्जी
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: