कोलकाता में भी इंदुभूषण ने खोला था नकली पासपोर्ट का ऑफिस, ED के हाथ लगी नई जानकारी

नदीया के चकदाह के अलावा कोलकाता के आनंदपुर में भी इंदुभूषण का ठिकाना था। वहां से ही नकली पासपोर्ट पहुंचाया जाता था।

By Moumita Bhattacharya

Oct 17, 2025 13:32 IST

नकली पासपोर्ट बनाने के आरोप में गिरफ्तार इंदुभूषण हल्दार से पूछताछ के दौरान एन्फोर्समेंट डिरोक्टोरेट (ED) को नई जानकारियां हाथ लगी है। नदीया के चकदाह के अलावा कोलकाता के आनंदपुर में भी इंदुभूषण का ठिकाना था। वहां से ही नकली पासपोर्ट पहुंचाया जाता था। बताया जाता है कि पाकिस्तानी नागरिक आजाद मल्लिक के मोबाइल में इंदु का नंबर व अन्य जानकारियां सुरक्षित थी। ईडी का दावा है कि आजाद के एजेंट के तौर पर ही इंदु काम किया करता था।

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चकदाह के अपने घर और ऑफिस से ही इंदु नकली पासपोर्ट का कारोबार चलाया करता था। 17 अप्रैल को चकदाह के घर पर ईडी के अधिकारियों ने करीब 7 घंटों तक तलाशी अभियान चलाया था। 14 अक्तूबर को उसे ईडी ने गिरफ्तार किया। आरोप है कि इंदु पाकिस्तानी नागरिक आजाद को नकली पासपोर्ट बनाकर देने में मदद पहुंचाता था।

एक-एक पासपोर्ट के लिए वह कभी ₹20 हजार तो कभी ₹40 हजार लेता था। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वह पासपोर्ट बना देता था। बताया जाता है कि वह कभी घर पर, कभी कैफे तो कभी ऑफिस में बैठकर फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करता था।

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदु वर्ष 2016 से फर्जी दस्तावेज बनाने के कारोबार से जुड़ा हुआ है। अब तक उसने लगभग 300 से अधिक नकली पासपोर्ट बना दिए हैं। इसमें से कितने पासपोर्ट बांग्लादेशी और कितने दूसरे देशों के नागरिकों के लिए बनाए गए हैं, ईडी इस बात की जांच कर रही है। जांच अधिकारियों का दावा है कि आजाद से पूछताछ के दौरान इंदुभूषण का नाम सामने आया। जब बार-बार सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाने के बावजूद वह नहीं आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Prev Article
सॉल्टलेक में आवासन की छत पर छिपा था बदमाश, कोलकाता पुलिस ने दौड़ाया तो पाइप के सहारे नीचे उतरकर भागा...फिर!
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: