कोलकाता के रुफटॉप रेस्तरां नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं, सरप्राइज विजीट में जांचेंगे केएमसी के अधिकारी

इन शर्तों का पालन करने में मालिक कोई लापरवाही बरत रहे हैं या नहीं इसे जांचने के लिए मालिकों को बिना कुछ बताएं ही केएमसी के बिल्डिंग विभाग के अधिकारी पहुंच जाएंगे।

By Moumita Bhattacharya

Oct 11, 2025 15:00 IST

कोलकाता के जिन रुफटॉप रेस्तरां (Rooftop Restaurant) को सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने पर ही फिर से खोलने की अनुमति दी गयी थी, वे सभी नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं इसकी जांच करेगा कोलकाता नगर निगम (KMC)। शुक्रवार को केएमसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी रेस्तरां में बिल्डिंग विभाग के अधिकारी सरप्राइज वीजिट पर जाएंगे।

दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता के रुफटॉप रेस्तरां को खोलने के लिए मालिकों को हलफनामा जमा करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर थी। निर्धारित समय में हलफनामा जमा करने के बाद फिर से कई रुफटॉप रेस्तरां ने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि इस हलफनामे में मालिकों की तरफ से केएमसी को कहा गया है - छत, बिल्डिंग की सीढ़ी का इस्तेमाल और अग्निविधि को मानने की जो शर्तें रखी गयी हैं, उन सभी का पालन करते हुए ही रुफटॉप रेस्तरां चलाया जाएगा।

इन शर्तों का पालन करने में मालिक कोई लापरवाही बरत रहे हैं या नहीं इसे जांचने के लिए मालिकों को बिना कुछ बताएं ही केएमसी के बिल्डिंग विभाग के अधिकारी पहुंच जाएंगे।

गौरतलब है कि अप्रैल माह में बड़ाबाजार के मछुआ में ऋतुराज होटल में लगी आग में करीब 14 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद ही कोलकाता पुलिस से महानगर के सभी रुफटॉप होटलों की सूची लेकर केएमसी ने उन्हें बंद करने का फैसला लिया था। केएमसी की शर्तों का पालन करते हुए 20 रुफटॉप रेस्तरां ने फिर से अपना व्यवसाय शुरू करने का आवेदन किया था। हलफनामा जमा करने के बाद ही सभी आवेदकों को फिर से रेस्तरां खोलने की अनुमति दी गयी थी।

Prev Article
वोटर लिस्ट में है नाम, SSC की परीक्षा में भी बैठ चुका है बांग्लादेशी नागरिक!
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: