कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गायब हो गया एक यात्री का बंदर। अरे नहीं-नहीं, इसे किसी मदारी के इशारों पर नाचने वाला बंदर समझने की भूल न करें। बल्कि यह तो एक विरल प्रजाति का बंदर है। ऐसा लग रहा है मानो यह बंदर अपने साथ कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन का चैन भी लेकर कहीं खो गया है।
दिन-रात एक कर एयरपोर्ट परिसर में तलाशी अभियान तो चलाया जा रहा है लेकिन लगभग 60 घंटे बीच जाने के बावजूद उस बंदर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
आखिर यह मामला है क्या?
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार गत 3 नवंबर की सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर थाई एयरवेज की विमान से एक यात्री उतरा। उसके पास विरल प्रजाति के दो बंदर थे। जब वह यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगा तो कस्टम्स विभाग के अधिकारियों को कुछ संदेह हुआ। उन्होंने यात्री को रोका और तलाशी ली। उस समय तक यात्री के पास दोनों बंदर थे। बताया जाता है कि तलाशी अभियान के दौरान ही उनमें से एक बंदर भाग गया। जिसकी तलाश उसके बाद से ही जारी है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
800 सीसीटीवी फुटेज की दो बार जांच
बताया जाता है कि विरल प्रजाति का काले रंग का यह बंदर आकार में काफी छोटा है। यह मुख्य तौर पर कंबोडिया और दक्षिणी वियतनाम में पाया जाता है। Times of India की मीडिया रिपोर्ट में कोलकाता एयरपोर्ट के डायरेक्टर विक्रम सिंह के हवाले से बताया गया है कि हमने 800 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की दो बार जांच की लेकिन यात्री के बैग से भाग निकले उस बंदर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि यह घटना सुबह 3 बजे की है। इसलिए या तो वह बंदर ऑपरेशनल क्षेत्र की ओर भागा होगा या फिर शहर की तरफ। ऐसा भी संभव है कि वह डर से कहीं छिप गया हो लेकिन बाद में खाने की तलाश में बाहर निकले।