काली पूजा को लेकर कोलकाता पुलिस अतिरिक्त सतर्क, गहनों के मार्केट में होगी पुलिसकर्मियों की तैनाती

कोलकाता के जिन इलाकों में गहनों की बड़ी-बड़ी दुकानें हैं, वहां पुलिस को तैनात करने का फैसला लिया गया है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 17, 2025 13:54 IST

पिछले दिनों ही वराहनगर में गहनों की एक दुकान में दिन-दहाड़े डकैती और हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से ही कोलकाता पुलिस ने दिवाली और धनतेरस को लेकर अधिक सतर्क रहने का फैसला लिया है। इसी क्रम में कोलकाता के जिन इलाकों में गहनों की बड़ी-बड़ी दुकानें हैं, वहां पुलिस को तैनात करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा कालीपूजा/दिवाली के मौके पर पूरे महानगर में करीब 10,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

लालबाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनतेरस पर मुचिपाड़ा, बऊबाजार, पोस्ता, बड़ाबाजार और गड़ियाहाट आदि विभिन्न इलाकों में सादे कपड़ों और यूनिफॉर्म में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इन सभी इलाकों पर नियमित रूप से निगरानी की जाएगी।

कालीपूजा में कोलकाता की गलियों में पुलिस ऑटो से गश्त लगाएगी। इसके साथ ही मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग भी की जाएगी। अलग-अलग जगहों पर नाका चेकिंग होगी। कंट्रोल रुम भी खोला जाएगा। महानगर में बड़ी-बड़ी काली पूजा पंडालों के साथ-साथ जिन जगहों पर देवी की मूर्तियों को सोने के गहनों से सजाया जाता है, वहां भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

पटाखों पर भी पुलिस कड़ी नजरें रखेगी। बहुमंजिली इमारत प्रबंधन के साथ पुलिस अधिकारी गत 10 अक्तूबर से लगातार बैठक कर रहे हैं ताकि यहां तेज आवाजों वाले पटाखे न फोड़े जाए। रात 10 बजे के बाद अगर पटाखे फोड़े जाते हैं, तो कोलकाता पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी। बताया जाता है कि काली पूजा के विसर्जन के दिन भी गंगा घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

Prev Article
कोलकाता में भी इंदुभूषण ने खोला था नकली पासपोर्ट का ऑफिस, ED के हाथ लगी नई जानकारी
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: