कल से शुरू हो रहा है SIR को लेकर BLO का प्रशिक्षण, CEO मनोज अग्रवाल का फैसला

अगले सप्ताह ही चुनाव आयोग राज्य में SIR की विज्ञप्ति जारी कर सकता है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 26, 2025 17:50 IST

राज्य के वोटर लिस्ट की स्पेशल इनटेंसिव रिविशन (SIR) को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग ने कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की थी। लेकिन सोमवार से राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) मनोज अग्रवाल के निर्देश पर बुथ लेवल ऑफिसर (BLO) का प्रशिक्षण शुरू करने का फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। प्रशिक्षण 2 दिनों की होगी।

CEO ऑफिस सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह ही चुनाव आयोग राज्य में SIR की विज्ञप्ति जारी कर सकता है। BLO के प्रशिक्षण के साथ-साथ चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं की मदद के लिए इस बार स्वेच्छा सेवकों की नियुक्ति भी की जाएगी। इस पद पर शिक्षकों या सरकारी ऑफिसों के स्थायी कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। ये भी BLO को उनके कामों में मदद करेंगे।

बताया जाता है कि स्वेच्छा सेवक मुख्य तौर पर BLO द्वारा बांटी जा रही एनिम्यूरेशन फॉर्म को भरने में मतदाताओं की मदद करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सभी ब्लॉकों में बीडीओ ने स्वेच्छा सेवकों की लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया है।

Prev Article
चेतला में नृशंस हत्याकांड में 2 गिरफ्तार, घटनास्थल पर पुलिस आयुक्त
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: