राज्य के वोटर लिस्ट की स्पेशल इनटेंसिव रिविशन (SIR) को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग ने कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की थी। लेकिन सोमवार से राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) मनोज अग्रवाल के निर्देश पर बुथ लेवल ऑफिसर (BLO) का प्रशिक्षण शुरू करने का फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। प्रशिक्षण 2 दिनों की होगी।
CEO ऑफिस सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह ही चुनाव आयोग राज्य में SIR की विज्ञप्ति जारी कर सकता है। BLO के प्रशिक्षण के साथ-साथ चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं की मदद के लिए इस बार स्वेच्छा सेवकों की नियुक्ति भी की जाएगी। इस पद पर शिक्षकों या सरकारी ऑफिसों के स्थायी कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। ये भी BLO को उनके कामों में मदद करेंगे।
बताया जाता है कि स्वेच्छा सेवक मुख्य तौर पर BLO द्वारा बांटी जा रही एनिम्यूरेशन फॉर्म को भरने में मतदाताओं की मदद करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सभी ब्लॉकों में बीडीओ ने स्वेच्छा सेवकों की लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया है।