चेतला में नृशंस हत्याकांड में 2 गिरफ्तार, घटनास्थल पर पुलिस आयुक्त

By सोमनाथ मंडल, Posted by: लखन भारती

Oct 26, 2025 17:42 IST

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के 82 नंबर वार्ड में सार्वजनिक सड़क पर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार रात 17ए/17बी बस स्टैंड के सामने किसी शक्ल से अशोक पासवान (42) नामक एक व्यक्ति को हत्या कर दी गयी थी। इस घटना को लेकर शहर में कानून-व्यवस्था विपक्ष सत्तारूढ़ तृणमूल को घेर रही है। हालात की जानकारी लेने के लिए रविवार को कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना में पुलिस ने सुरजीत मंडल उर्फ बापी और तापस पाल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस दिन घटना स्थल पर पहुँचकर मनोज वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह हत्या सुनियोजित थी या नहीं, इसका भी पुलिस जांच कर रही है। इलाके के लोगों का आरोप है कि जहां हत्या हुई, वहां पर्याप्त रोशनी और सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि नियमित पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होती।

इस संदर्भ में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'यहाँ नियमित तौर पर गश्त की जाती है। CCTV के कैमरों की भी जांच की जा रही है।' जानकारी मिली है कि इस घटना के बाद चेतला थाने का एसआई का पद अमिताभ सरखेाल को सौंपा गया है। वह पहले अलीपुर थाने में अतिरिक्त एसआई के पद पर थे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार रात चेतला 17 नंबर बस स्टैंड के पास एक वकील के चैंबर के सामने शराब के एक अड्डे के पास अशोक पासवान मौजूद थे। वहीं उपस्थित अन्य कुछ लोगों के साथ उनकी बहस हो गई और उसी क्षण आरोप है कि अशोक को झाड़ू जैसी चीज से गला घोंट कर हमला किया गया। उसी स्थिति में वह व्यक्ति भागने की कोशिश की लेकिन उसे दौड़ाकर हत्या कर दी गयी।

Prev Article
गले में फावड़े का वार, मेयर के वार्ड में हत्या
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: